- Advertisement -
लवर्स (Lovers) के वैलेंटाइन वीक (Valentine”s week ) आ चुका है, 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से आप अपने किसी ख़ास को कुछ ख़ास मैसेज भेज कर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं या अपने दिल की बात रख सकते हैं। इसके साथ ही हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन से गुलाब का क्या काम होता है। लाल रंग का गुलाब रोमांस का प्रतीक है, तो पीले गुलाब करीबी दोस्तों को दिए जाते हैं। अगर आप सिर्फ दोस्त से कहीं बढ़कर हैं लेकिन प्रेमी से कम हैं, तो आप अपने खास दोस्त को गुलाबी गुलाब भेंट कर सकते हैं। अगर आप किसी से ख़फा हैं तो ये दिन पुरानी बातों को भुलाकर दोबारा दोस्ती का हाथ बढ़ाने के लिए भी अच्छा है। इसके लिए आप उस शख़्स को सफेद गुलाबों का एक गुलदस्ता दे सकते हैं।
लाल गुलाब – प्यार जताने के लिए
पीला गुलाब – दोस्ती की नई शुरुआत के लिए
सफेद गुलाब – सॉरी बोलने के लिए
पिंक गुलाब – थैंक्यू बोलने के लिए
संतरी गुलाब – किसी ऐसे शख्स के लिए जो दोस्त से बढ़कर हो
लैवेंडर गुलाब – पहली नज़र के प्यार के लिए
रोज़ डे पर भेजें ये प्यार भरे मैसेज
1) खुशबू से खुशनुमा तुम आज भी होते होगे
जब भी मेरे प्यार की निशानी “गुलाब” को
तुम अपनी डायरी में महकता देखते होगे
काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
2 ) इन तौर-तरीकों से करें इंडोर प्लांट्स की देखभाल
तो यूं हमें रुसवा ना किया होता,
उनकी ये बेरुखी भी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ लिया होता! हैप्पी रोज़ डे।
3) तू वो गुलाब है जिसमें खूबसूरती की खुशबु है
न कांटे है न मुरझाने की फितरत है
काश किसी उदास मौसम में मेरी आंखों पे वो हाथ रख दे अपना,
और हस्ती हुई कह दे, बूझ लो तो हम तुम्हारे ने बूझा तो तुम हमारे…
4)ज़िन्दगी गुज़ारने के लिए सिर्फ प्यार ही काफी नहीं…
I Phone, Pizza, Coke, Chocolate, Rose भी चाहिए होते हैं।
बीते सालों के बाद फिर से रोज़ डे आया है,
मेरी आंखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया है।
ज़रा तुम आकर तो देखो एक बार,
तुम्हारे इंतज़ार में पुरे घर को सजाया है।
- Advertisement -