-
Advertisement
आप का राशन कार्ड हो गया है ब्लॉक, तो घर बैठे इस ऐप से करें E-KYC
Ration Card E-KYC: हिमाचल प्रदेश में ई- केवाईसी न होने पर करीब 45 हजार परिवारों के राशन कार्ड (Ration Card) को ब्लॉक किया गया है। ऐसे में अब इन राशन कार्ड धारकों को ई- केवाईसी (E-KYC) ना होने तक डिपुओं में राशन नहीं मिलेगा। प्रदेश में बहुत से उपभोक्ता ऐसे भी हैं, जिनके परिवार से कोई सदस्य विदेशों या फिर देश के अन्य राज्यों में रह रहे हैं। इस तरह परिवार में किसी एक सदस्य के ई-केवाईसी न होने पर राशन कार्ड से इस सदस्य को अस्थायी तौर पर ब्लॉक किया गया है। ऐसे में इस एक सदस्य के कोटे का राशन नहीं मिलेगा , जबकि अन्य सदस्य के लिए राशन जारी होगा। इसको देखते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने एक मोबाइल एप्लिकेशन तैयार की है, जिसके माध्यम से विदेशों और देश की किसी भी राज्य में रह रहे लोग घर में बैठ कर ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इस एप्प से ई-केवाईसी निशुल्क होगी जिसके पश्चात ब्लॉक किया गया राशन कार्ड अनब्लॉक (Ration card unblock) हो जाएगा और उपभोक्ता पहले की तरह डिपुओं में फिर से सस्ते राशन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
घर बैठे भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं
शिमला के जिला नियंत्रण, खाद्य नागरिक व आपूर्ति नरेंद्र धीमान ने बताया कि शिमला जिला मे एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं को ब्लॉक किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में या फिर बाहर रह रहे जिन उपभोक्ताओं की ई- केवाईसी (E-KYC) नहीं हुई है, तो ऐसे लोग अपने मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ई-केवाईसी पीडीएस एचपी फेस ऐप (e-KYC PDS HP Face)डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके बाद इस ऐप के माध्यम से विदेशों और अन्य राज्यों में लोग घर बैठे भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इसके अलावा लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से भी राशनकार्ड को अनब्लॉक किया जा सकता है। इसके अलावा उपभोक्ता लोकमित्र केंद्र या फिर नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर भी ई-पॉश मशीन के माध्यम स भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं, जिसके बाद ब्लॉक हुआ राशन कार्ड अनब्लॉक हो जाएगा और उपभोक्ता डिपुओं में जाकर इस महीने का अपने राशन का कोटा ले सकते हैं।
संजू चौधरी