-
Advertisement
IGMC में बिना चीर फाड़ के ब्रेन टयूमर का ऑपरेशन
/
HP-1
/
Jan 29 20232 years ago
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल(आई.जी.एम.सी) के न्यूरो सर्जन विभाग के चिकित्सकों ने पहली बार बिना चीर फाड़ के ब्रेन ट्यूमर सफल ऑपरेशन किया है। आधुनिक एंडोस्कोपी तकनीकी का प्रयोग करते हुए चिकित्सकों ने मरीज के नाक के रास्ते ब्रेन से ट्यूमर को बाहर निकाला है। अस्पताल में सफल ऑपरेशन के बाद न्यूरो सर्जन डा. विप्लव ने बताया कि अस्पताल में पहली बार बिना चीर फाड़ के बे्रन से एंडोस्कोपी तकनीक के माध्यम से नाक के जरिए मरीज के सिर से ब्रेन ट्यूमर को बाहर निकाला है।
Tags