-
Advertisement
राहत: IIT और IIIT 2020-21 में नहीं बढ़ाएंगे ट्यूशन फीस- HRD मंत्री
नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आईआईटी (IIT) और ट्रिपल आईटी (IIIT) की फीस को लेकर बढ़ा ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि आईआईटी/आईआईआईटी शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में किसी भी कोर्स के लिए ट्यूशन फीस नहीं बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा, ‘जो आईआईआईटी केंद्र से वित्त पोषित हैं, उनमें अंडर ग्रेजुएट प्रोग्रामों के लिए ट्यूशन फीस में 10% की वृद्धि इस साल लागू नहीं होगी, मैंने उनसे अन्य पाठ्यक्रमों के लिए फीस ना बढ़ाने का अनुरोध किया है।’ मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आइआइटी और ट्रिपल-आइटी सहित ऐसे सभी संस्थानों में फीस बढ़ोतरी के प्रस्तावों की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: अभिभावकों को राहत: हरियाणा में फीस नहीं ले सकेंगे Private School, लेकिन ये है शर्त
मंत्री ने खुद संस्थान से अन्य पाठ्यक्रमों के लिये फीस नहीं बढ़ाने का अनुरोध किया है। इसके अलावा सार्वजनिक-निजी साझेदारी के तहत संचालित हो रहे ट्रिपल आईटी से भी किसी भी पाठ्यक्रम का आगामी शैक्षणिक वर्ष में ट्यूशन फीस नहीं बढ़ाने का अनुरोध किया है। एचआरडी मंत्री का कहना है कि इस फैसले से कोरोना वायरस वाली इस संकट की घड़ी में आईआईटी और आईआईआईटी में पढ़ने वाले सभी छात्रों को राहत मिलेगी। बता दें कि एचआरडी मंत्री के इस फैसले से पहले ही आईआईटी दिल्ली ने नए अकादमिक सत्र के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में फीस बढ़ोतरी नहीं करने की घोषणा कर दी थी। इस घोषणा के बाद अब देश के प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों में ट्यूशन फीस की बढ़ोतरी नहीं होगी।