-
Advertisement
IIT Delhi ने बनाई कोरोना टेस्टिंग किट, सिर्फ तीन घंटे में निकालेगी Result
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और वैज्ञानिक-डॉक्टर भी वैक्सीन की तलाश में जी-जान से जुटे हुए हैं। इस बीच IIT Delhi ने एक नई कोरोना टेस्टिंग किट को लॉन्च किया है। इस टेस्टिंग किट (Testing Kit) को बुधवार को लॉन्च किया गया है, जो सस्ते दामों में जल्द ही मार्केट में उपलब्ध होगी। मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत बनी इस किट की कीमत सिर्फ 399 रुपये है, हालांकि बाजार पहुंचते हुए इसकी कीमत 650 रुपये तक हो जाएगी। IIT दिल्ली ने दावा किया है कि इस किट से 3 घंटे के अंदर कोरोना वायरस टेस्ट का रिजल्ट सामने आ जाएगा। ऐसे में अगर ये सफल होती है तो टेस्टिंग के मामले में एक बड़ी सफलता मिल सकती है।
ये भी पढे़ं – भारत ने देश में निर्मित 30,000 Coronavirus टेस्टिंग किट्स बांग्लादेश को दान किए
एक और किट को किया जा रहा तैयार
आईआईटी दिल्ली की ओर से जो कोरोना जांच किट लॉन्च (Launch) की गई है उसमें टेस्ट किट की कीमत 399 RNA किट की कीमत 150 तथा बाजार में किट की कीमत 650 होगी। इसके अलावा अभी एक और किट को तैयार किया जा रहा है। दावा किया गया है कि इस किट का दाम इसलिए कम है, क्योंकि इस टेस्ट के बाद दूसरी जांच की जरूरत नहीं होगी। जैसे अभी एंटीजन टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद एक और RTPCR टेस्ट करना पड़ता है। आईआईटी दिल्ली की ओर से अब किट को बनाने की तकनीक को न्यूटेक मेडिकल डिवाइस के साथ साझा किया जा रहा है, जिसके बाद हर महीने बीस लाख टेस्ट किए जा सकेंगे।