-
Advertisement
IIT Kanpur ने बनाया 4 किलो का हेलीकॉप्टर, पहाड़ों पर छिपे दुश्मनों को भी ढूंढ निकालेगा
कानपुर। हमारे देश में जुगाड़ और आविष्कार करने वालों की कमी नहीं है। यहां पर छोटे-छोटे आविष्कार लोगों की जिंदगी बदल देते हैं। हमेशा नए-नए चीजों की खोज के लिए चर्चा में रहे IIT कानपुर (IIT Kanpur) ने इस बार भी कुछ नया और अनोखा बनाया है। IIT कानपुर ने अब एक ऐसा हेलीकॉप्टर (Helicopter) बनाया है जिसकी मदद से सेना के किसी भी कठिन मिशन को आसानी से पूरा किया जा सकता है। इस हेलीकॉप्टर का निर्माण भारतीय सेना को ध्यान में रखते हुए किया गया है साथ ही मुश्किल वक्त में इसका प्रयोग कर मेडिकल किट और रेस्क्यू भी किया सकता है। खास बात यह है कि इसका वजन सिर्फ 4 किलो है।
A 4 kg light helicopter has been developed by #IITKanpur incubated company #EndureAir Pvt Ltd which will participate in Aero-India 2021 to be held in Bangaluru.@startupindia @IncubatorIITK #MakeInIndia #startupindia @MoCA_GoI pic.twitter.com/L1C6VRahe8
— IIT Kanpur (@IITKanpur) February 2, 2021
जानकारी के मुताबिक, इसे IIT के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर वैज्ञानिक प्रोफेसर अभिषेक की देखरेख में तैयार किया गया है। यह हेलीकॉप्टर बेंगलुरु (Helicopter bengaluru) में आयोजित होने वाले एशिया के सबसे बड़े शो एयरो इंडिया 2021 के दौरान IIT कानपुर के स्टार्टअप इंड्योरएयर हेलीकॉप्टर भी आकर्षण का केंद्र बना। हेलीकॉप्टर की डिजाइन सेना को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है।
यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन पर प्रेमिका को रिझाने चला चिड़ा, देखो Video कैसे निकले हैं Extra पंख
प्रो. अभिषेक के मुताबिक, रेस्क्यू व सेना को ध्यान में रखकर इसमें विशेष कैमरे लगाए गए हैं, जो सेंसर से जुड़े हैं। यह 15 किमी की दूरी से भी वीडियो (Video) डाटा आसानी से भेज सकता है। इसमें क्राउड मॉनीटरिंग के लिए भी सेंसर लगे हैं। यह हेलीकॉप्टर अन्य की तरह लैंडिंग या टेकऑफ नहीं करेगा। वर्टिकल टेकऑफ व लैंडिंग कर किसी भी स्थान से आसानी से उड़ान भर सकेगा। यह माइनस 20 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच आसानी से काम कर सकता है। इसका प्रयोग लेह लद्दाख से लेकर अरुणाचल की दुर्गम पहाड़ियों में भी आसानी से किया जा सकता है।