-
Advertisement
महिला कर्मचारी को पहले किया डिमोट, फिर प्रमोट; अब नौकरी से बाहर
मंडी। आईआईटी मंडी की आईआईटी मंडी (ITI Mandi) आई हब एंड एचसीआई फाउंडेशन ने अनुबंध पर तैनात एक महिला कर्मचारी (Female Employee) को पहले डिमोट किया, बाद में प्रमोट किया और अब उसे नौकरी से ही निकाल दिया। इस घटनाक्रम को लेकर इन दिनों आईआइटी में चर्चाओं का बाजार खासा गर्म है। हर किसी की जुबान पर इस घटनाक्रम की चर्चा सुनने को मिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार, यह महिला कर्मचारी अगस्त 2022 से आईआईटी मंडी आई हब एंड एचसीआई फाउंडेशन के साथ अनुबंध पर तैनात थी। मार्च 2023 को महिला को यह कहकर डिमोट कर दिया गया कि उसकी परफॉर्मेंस ठीक नहीं है। महिला कर्मचारी ने अपनी डिमोशन का मुद्दा बीओडी के पास उठाया।
महिला कर्मचारी को नौकरी से निकाला
बीओडी ने पाया कि डिमोशन गलत ढंग से हुई है। बीओडी (BDO) ने तुरंत प्रभाव से महिला कर्मचारी को उसी पुरानी पोस्ट पर प्रमोट (Promote) करने के आदेश जारी किए। जून 2023 को महिला कर्मचारी को फिर से प्रमोट करने के आदेश जारी हो गए। अगस्त में कांट्रेक्ट रिन्यू होना था। बाकी कर्मचारियों के कांट्रेक्ट रिन्यू (Contract Renew) कर दिए गए लेकिन महिला कर्मचारी का कांट्रेक्ट रिन्यू न करते हुए इसे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। अब इस महिला कर्मचारी ने बीओडी को ईमेल भेजकर उसे नौकरी से निकालने का कारण पूछा है।
कर्मचारी की परफॉर्मेंस नहीं थी ठीक
इस विषय को लेकर जब आईआईटी मंडी आई हब एंड एचसीआई फाउंडेशन की जनरल मैनेजर वोल्गा वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त महिला कर्मचारी की परफॉर्मेंस (Performance) ठीक नहीं थी और जिस पोस्ट पर वह तैनात थी वो पोस्ट भी अब समाप्त कर दी गई है। इस आधार पर कांट्रेक्ट को रिन्यू नहीं किया गया है।