-
Advertisement
फुटपाथ पर अवैध कब्जे व बेतरतीब पार्किंग, यहां सड़क पर चलने को मजबूर है लोग
ऊना। शहर कोई भी हो फुटपाथ पर अतिक्रमण आम है। ऊना भी इससे अछूता नहीं है। यहां पर सभी फुटपाथ अवैध कब्जे और बेतरतीब पार्किंग का शिकार होकर रह चुके हैं। हालत यह है कि फुटपाथ पर पैदल चलने वाले लोगों के लिए इंच भर भी जगह नहीं बची है। लोगों को मजबूरन सड़क पर चलने को विवश होना पड़ता है और जान हथेली पर रखकर सड़कों पर चलने वाले लोगों को कई बार जान भी गंवानी पड़ती है। कई हादसे हो जाने के बावजूद ना तो फुटपाथ पर रेहड़ी फड़ी लगाने वाले लोगों ने किसी प्रकार का सुधार करने का प्रयास किया और ना ही फुटपाथ पर सामान सजाने वाले दुकानदारोंको ये अहसास हुआ कि हादसे का कारण वो तो नहीं। इसके अलावा शहर भर में बेतरतीब पार्किंग करते हुए शहर की सुंदरता पर ग्रहण लगाने और लोगों की जान को जोखिम में डालने वाले वाहन चालकों का तो कहना ही क्या ।
थोड़ी देऱ के लिए हरकत में आते हैं लोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन को इस बाबत कठोर कदम उठाना चाहिए। हर जगह प्रशासन द्वारा एक सिस्टम को अपनाया गया है और उसी सिस्टम के तहत न सिर्फ उन शहरों के लोग व्यवहार करते हैं अपितु बाहर से आने वाले लोग भी हर नियम का पालन करते नजर आते हैं। लेकिन ऊना जिला मुख्यालय पर ना तो कोई व्यवस्था दिखाई देती है और ना ही किसी की जान कि यहां पर किसी को परवाह है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि फुटपाथ पर अवैध कब्जों और बेतरतीब पार्किंग के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों का कहना है कि नगर परिषद सहित अन्य विभाग अवैध कब्जे हटाने को लेकर कई बार सड़कों पर नजर आते हैं लेकिन उनके जाते ही वापस रेहड़ी फड़ी दुकानों का सामान और गाड़ियों की पार्किंग पहले की तरह ही शुरू हो जाती है।
अवैध कब्जे और बेतरतीब पार्किंग से सख्ती से निपटने के आदेश
दूसरी तरफ एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान का कहना है कि नगर परिषद और पुलिस प्रशासन को अवैध कब्जे और बेतरतीब पार्किंग से सख्ती के साथ निपटने की हिदायत जारी की गई है। यदि कोई बार-बार अपनी रेहड़ी फड़ी फुटपाथ पर लगाकर राहगीरों के चलने की जगह को बाधित करता है तो उसकी रेहड़ी फड़ी को कब्जे में लिया जाना चाहिए। आइडल पार्किंग के चालान के बावजूद यदि कोई वाहन चालक अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं करता तो उसके वाहन को जब्त करने में भी गुरेज नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर में अवैध कब्जों को हटा कर व्यवस्था को पुनः स्थापित करने की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है।
यह भी पढ़े:विक्रमादित्य ने बनाया प्लान -ऐसे मिलेगी शिमला के सर्कुलर रोड पर जाम से निजात