-
Advertisement
मान खड्ड में खनन के लिए स्टोन क्रशर की मंजूरी पर तुरंत लगे रोक: सुक्खू
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं नादौन के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने नादौन विधानसभा के गांव टंग (Tang Village) और बलोह के समीप मान खड्ड (Mann Khad) में खनन के लिए स्टोन क्रशर (Stone Crusher) स्थापना की अनुमति पर प्रदेश सरकार और प्रशासन को तुरंत प्रभाव से रोक लगाने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि नादौन के टंग और बलोह गांव (Baloh Village) के समीप मान खड्ड में स्टोन क्रशर की स्थापना के पीछे एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री की मिलीभक्त है। उन्होंने कहा कि विजय अग्निहोत्री के इशारे पर ही नादौन की मान खड्ड में खनन के लिए क्रशर प्रथा की स्थापना को बढ़ावा दिया जा है। इससे पहले भी मान खड्ड में एक अन्य क्रशर को चलाने में एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री (HRTC Vice President Vijay Agnihotri) की भूमिका सामने आ चुकी है । टंग और बलोह गांव के समीप आबादी के पास इस क्रशर की स्थापना होने से यहां का पर्यावरण खराब होने की संभावना बनी है। इससे साथ साथ मान खड्ड में प्रदूषण बढ़ने के साथ नदी के रास्ते से भी छेड़छाड़ होने से नदी के स्वरूप को बिगाड़ने का प्रयास हो सकता हैए जिससे आने वाले दिनों में इसका बहाव प्राकृतिक स्वरूप भी प्रभावित होगा और भूमि कटाव की भी संभावना बनेगी।
यह भी पढ़ें:ऊना में ईडी की रेड: जांच में 35 करोड़ के अवैध खनन का हुआ खुलासा
इससे स्थानीय किसानों की उपजाऊ भूमि (Fertile Land) का भी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि मान खड्ड में क्रशर प्रथा को बढ़ावा देने से मान खड्ड का जल स्तर कम होता जा रहा है जिससे मान खड्ड में स्थापित पेयजल आपूर्ति की परियोजनाएं प्रभावित हो जाएंगी। विधायक सुक्खू ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए जल का संकट उत्पन हो सकता है यह हम सब के लिए एक सोच का विषय है। मान खड्ड में अधिक क्रशर स्थापित होने से यहां के स्थानीय लोगों के जीवन और स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। विधायक सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार और प्रशासन को चाहिए कि मान खड्ड के अस्तित्व को बचाने के लिए तुरंत प्रभाव से कदम उठाने चाहिए और क्रशर खोलने की अनुमति पर तुरंत प्रभाव से रोक लगानी चाहिए ताकि स्थानीय गांव वालों के जीवन पर विपरीत असर न पड़ सके।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group