-
Advertisement
#Jobs : कोरोना काल में नौकरी खो चुके Unemployed के लिए सुनहरा अवसर, नौ हजार तक मिलेगा वेतन
धर्मशाला। कोरोना काल (Corona Period) में नौकरी से वंचित हो चुके बेरोजगारों (Unemployed) के लिए एक अच्छा अवसर सामने आया है। पंजाब (Punjab) के लुधियाना की एक फर्म में मशीन ऑपरेटर (ट्रेनी) महिला व पुरुष आवेदकों के 50 पद भरे जाने प्रस्तावित हैं। जिसके लिए शैक्षिणक योग्यता दसवीं व बारहवीं पास रखी गई है। चयनित उम्मीदवारों को तीन महीनों प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 6750 रुपए व 8810 रुपए प्रतिमाह वेतन व अन्य भत्ते जैसे की बोनस 20 प्रतिशत ईएलएनएफ, ग्रैचयुटी इत्यादि देने का प्रावधान रखा गया है।
ये भी पढे़ं – जॉब्स ही जॉब्स: NTPC और ONGC में हो रही मेडिकल संबंधी पदों पर भर्ती; यहां जानें पूरी डिटेल
इसके अलावा महिलाओं के लिए हॉस्टल की सुविधा व मैस की सुविधा भी उपलब्ध है। नौकरी पाने के इच्छुक मैसर्ज वर्धमान यार्नस थ्रेड्स लिमिटेड यूनिट-2 लुधियाना (Ludhiana) में कंपनी परिसर में सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में किसी भी कार्य दिवस को उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। किसी भी जानकारी के लिए कंपनी के मोबाइल नंबर 88947-04052 से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। इस बावत किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं होगा।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखने के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel