- Advertisement -
बिलासपुर मैं देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से कलर के पास पहाड़ी से लेंड स्लाइड हो गया जिसके चलते राष्ट्रीय चंडीगढ़ मनाली सड़क मार्ग बंद हो गया था। वहीं मार्ग खुलाने मैं लोक निर्माण विभाग की मशाीनें लग गई ओर सड़क मार्ग को बहाल किया गया। दूसरी ओर नॉनि के पास पड़ने गांव पडगल के पास तेज बारिश से मलबा आ गया जिससे वहां पर गाड़ियों को साफ करने वाला बाशिंग सेंटर बह गया है। कई गाड़ियां भी मलबे की चपेट मैं आई है।
- Advertisement -