-
Advertisement
साधन संपन्न लोगों को नहीं मिलेगी 125 यूनिट मुफ्त बिजली, कैबिनेट का बड़ा फैसला
Cabinet Decisions : शिमला। कभी सत्ता में आने से पहले 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा कांग्रेस सरकार (Himachal Sukhu Government) ने किया था लेकिन अब 125 यूनिट भी बंद कर दी गई है। सुख सरकार ने साधन संपन्न लोगों के लिए इस सुविधा को बंद कर दिया है। प्रदेश में आज सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कैबिनेट (Himachal Cabinet) की मीटिंग हुई जिसमें 125 यूनिट पर भी बड़ा फैसला हुआ है।
125 फ्री बिजली पर बंदिशे
हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने प्रदेश वासियों को बड़ा झटका दिया है। शिमला सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में 125 फ्री बिजली पर सरकार ने कुछ बंदिशे लगा दी है और इसके पीछे राज्य के आर्थिक स्थिति का हवाला दिया है। कैबिनेट ने फ्री बिजली (Free Electricity ) के दायरे से सीएम, पूर्व सीएम, मंत्री, एमएलए, विभागों के चेयरमैन,क्लास वन, टू अधिकारी, A और बी कैटगिरी के ठेकेदार और करदाताओं को मुफ्त बिजली सुविधा से बाहर कर दिया है हालांकि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले 300 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी दी थी लेकिन अब 125 यूनिट बिजली भी फ्री नहीं दे पा रही है।
जयराम ठाकुर का फैसले पर पलटवार
वहीं, दूसरी तरफ पूर्व सीएम व नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार के इस फैसले पलटवार करते हुए कहा कि सुक्खू सरकार ने आम जनता को मिलने वाली फ्री बिजली पर कट लगा दिया है जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। बीजेपी ने ग़रीबों के लिए मुफ्त बिजली का प्रावधान किया था लेकिन सुक्खू सरकार ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के वादे के विपरित 128 यूनिट फ्री बिजली भी बंद कर दी है।
संजू