-
Advertisement
बीजेपी विधायकों के यूं कटेंगे टिकट फॉर्मूला तय,पार्टी छोड़ने वाले सूचीबद्ध
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के विधायकों-मंत्रियों के टिकट कटेंगे। इसके लिए फार्मूला तय हो गया है। साथ ही जो पार्टी छोड़ सकते हैं,उनकी लिस्ट तैयार हो रही है। पार्टी परिवारवाद के भी बेहद खिलाफ है। मिशन रिपीट के लिए पार्टी ने मंत्रियों के बाद अब विधायकों को भी सक्रियता बढ़ाने का निर्देश दिया है। साफ कहा गया है कि जो विधायक सक्रिय नहीं हुए तो वे विधानसभा चुनाव के लिए टिकट भी भूल जाएं। शिमला में बीजेपी विधायक दल की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने दो टूक कहा कि जो भी नेता अपनी अगली पीढ़ी के लिए टिकट चाह रहे हैं,और जो लोग पार्टी छोड़ सकते हैं उनकी सूची तैयार की जाए। सौदान सिंह ने कहा कि मंत्री हों या विधायक जनता के बीच सक्रियता ही टिकट का आधार होगा। विधायकों को अपनी रिपोर्ट कार्ड को मजबूत बनाने की हिदायत भी दी गई। इसके आधार पर ही जनता के बीच में जाना है।