-
Advertisement
सपनों का हेलीपेड
मंडी। ये कहानी है हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र की। यहां पर एक सपनों का हेलीपेड बना है। सपनों का इसलिए क्योंकि लोगों प्रदेश के सीएम व अपने इलाके के विधायक के कहने पर जमीन तो सरकार को हेलीपेड बनाने के लिए दे दी पर धरातल पर कुछ हुआ ही नहीं। हेलीपैड बनाने के लिए लोगों को हरे- भरे सेब के बागीचे काट दिए गए।जिन लोगों ने जमीन दी उनको हेली पेड बनने की इतनी खुशी थी कि उन्होंने मुआवजे तक का सोचा भी नहीं।
मामला जिला मंडी के गाड़ा ग़ुसैणी की ग्राम पंचायत थाचाधार के शिकावड़ का है। यहां पर किसानों से जमीन तो ले ली। ठेकेदार ने पेड़ काटकर जमीन को समतल भी करवाया। इसके बाद पता चला कि यहां पर तो हेलीपेड बन ही नहीं सकता। अब हालत यह है कि जहां पर हरे भरे पेड़ थे वहां पर मिट्टी के ढेर है, जिन लोगों ने जमीन दी थी वे कभी उन ढेरों को देखते हैं तो कभी उस सपने के बारे में सोचते हैं जो उन्होंने देखा था कि यहां पर हलीपेड बनेगा तो उनके दिन फिरेंगे। जब हेलीपेड बना ही नहीं तो जिन लोगों ने जमीन दी थी। उनकी नाराजगी स्वाभाविक ही थी। मंगत राम, भूमि मालिक लोगों की एक ही मांग है कि वे यहां पर सिर्फ हेलीपेड बनता देखना चाहते हैं। उनकी नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि अगर यह जगह हेलीपेड के लिए सही नहीं थी तो उनकी जमीन क्यों ली गई।