-
Advertisement
दादा-बाप, बेटा नशे की बड़ी खेप सहित गिरफ्तार, लाखों कैश भी मिला
Family arrested with Drugs : नाहन। हिमाचल प्रदेश में भी नशा माफिया (Drug Mafia) लगातार पैर पसार रहा है। अब ताजा मामले में सिरमौर में पुलिस (Sirmaur Police) ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है जहां एक ही परिवार के तीन लोगों को नशे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। वहीं इन लोगों से नशे की सामग्री के साथ 24 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की गई है।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
सिरमौर पुलिस (Sirmaur Police) ने नाहन में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने शहर के बाल्मीकि मोहल्ला (Balmiki Mohalla) में एक परिवार के तीन लोगों को नशे की भारी भरकम खेप और लाखों की नकदी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पहली बार ऐसा हुआ जब पुलिस ने नशे के अवैध धंधे में संलिप्त पिता, बेटे और पोते को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
24 लाख कैश भी पकड़ा
जानकारी के अनुसार एएचटीयू/डब्ल्यूपीएस नाहन (Detection Cell) ने इस बड़े सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया है। ऑपरेशन के दौरान टीम ने आरोपियों के कब्जे से 336 स्पासमैक्स ट्रैमाडोल कैप्सूल, 159.80 ग्राम चरस, 38.10 ग्राम अफीम, 23.34 ग्राम हेरोइन (Heroine) के साथ साथ 24 लाख 40 हजार रुपए की राशि बरामद की है।
आरोपियों में घर में पुलिस की दबिश
इस मामले में पुलिस ने प्रेमचंद (71) पुत्र स्व. बच्चन राम, सागर (44) पुत्र प्रेमचंद, और संग्राम उर्फ अंशुल (21) पुत्र सागर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने ये कार्रवाई उनके घर पर अमल में लाई। तीनों के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम की धारा 18, 20, 21, 22,29 -61-85 के तहत सदर पुलिस थाना नाहन में मामला दर्ज किया है। ये नशा माफिया लंबे समय से पुलिस की रडार पर थे। मामले की पुष्टि एसएसपी सिरमौर (SSP Sirmaur) रमन कुमार मीणा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद आगामी कार्रवाई में जुटी है।
एचके पंडित