-
Advertisement
जेसीबी की खुदाई तो आपने बहुत देखी ही होगी, क्या कभी जेसीबी पर बारात निकलते हुए देखी है, देखें वीडियो
नई दिल्ली। सोशल मीडिया गजब है। ये आपको कई खबरों से रूबरू करवा देता है। कई अनोखे होते हैं, जिन्हें देखकर आपको अलग सी खुशी महसूस होती है। ऐसी ही एक अनोखी वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तैर रही है। सोशल मीडिया पर आए दिन शादी के कई वायरल वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। हमेशा की तरह बीते कुछ दिनों से एक शादी का वीडियो वायरल हुआ है। ये वीडियो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का बताया जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग हंस रहे हैं।
यह भी पढ़ें:इत्ती खुशी… इत्ती खुशी तो सिर्फ पहली सैलरी आने पर ही होती है, देखें ये वायरल वीडियो
#VideoViral Adventures wedding in #Hunza Valley #Pakistan pic.twitter.com/ruhMmqwPYI
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) October 1, 2021
दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो को @ghulamabbasshah नाम के ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो पाकिस्तान के हुंजा घाटी का बताया जा रहा है। इसमें एक जोड़ा जेसीबी की सवारी कर रहा है। वे दोनों जेसीबी के आगे खड़े हैं। वहीं, सड़क किनारे खड़े उनके परिजन जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं। देखिए यह वीडियो अनोखा वीडियो….
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page