-
Advertisement
कोविड-19 प्रकोप के बीच Mask पहनकर विद्यार्थी पहुंचे परीक्षा देने, कुछ ऐसी रही व्यवस्था
शिमला। कोरोना संकट (Corona crisis) के बीच हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh School Education Board) धर्मशाला ने सोमवार को चुनिंदा केंद्रों पर जमा दो कक्षा के भूगोल और दसवीं (10th Class) के संगीत विषय की परीक्षा (Examination) करवाई। इससे पहले परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया गया। नियमित विद्यार्थियों की परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे तक हुई। सायंकालीन सत्र में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक परीक्षा का शेड्यूल रहा।
यह भी पढ़ें: पहले की तरह इस बार भी हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड लेगा DEIEd की प्रवेश परीक्षा
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी (Dr. Suresh Kumar Soni) ने बताया कि बेहतर तरीके से परीक्षा का संचालन हुआ है। विद्यार्थी शारीरिक दूरी का पालन करते हुए परीक्षा केंद्र में पहुंचे। परीक्षा केंद्रों में सेनिटाइजर व हाथ धोने की व्यवस्था की गई थी। सभी परीक्षार्थी मास्क (Mask) पहनकर पर परीक्षा केंद्र में पहुंचे थे। शिमला के लक्कड़ बाजार स्कूल में संचालित केंद्र में विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। शिमला में छोटा शिमलाए लालपानीए लक्कड़ बाजार पोर्टमोर और संजौली स्कूल को भी केंद्र बनाया गया है।