-
Advertisement
इस देश में Coronavirus की दवा के तौर पर लोगों ने पी ‘नीट शराब’, 600 की मौत
नई दिल्ली। चीन से फैली कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी अब कई देशों में घर कर गई है, अभी तक इस वायरस से निपटने के लिए कोई दवाई नहीं बन पाई है ऐसे में लोग अफवाहों पर ध्यान दे रहे हैं, इसी कड़ी में ईरान (Iran) में भी लोगों ने कोरोना से बचने के लिए लोगों ने नीट अल्कोहल (Neat Alcohol) का सेवन कर लिया, जिसका अंजाम ये हुआ है कि 600 लोगों की जान चली गई और 3000 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए। जहरीली अल्कोहल पीने से बीमार हुए इन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें, यहां कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3800 है।
यह भी पढ़ें: ब्राजील के President ने PM Modi को लिखी चिट्ठी, भारत की मदद की संजीवनी से की तुलना
रिपोर्ट्स के अनुसार, लोगों ने कोरोना वायरस की दवा समझकर नीट अल्कोहल पी लिया था। इसके बाद कई लोग बीमार पड़ गए। मंगलवार को ईरान के एक प्रवक्ता घोलम हुसैन इस्माइली ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरफ्तार लोगों पर आपराधिक गतिविधि के लिए मुकदमा चलाया जाएगा। बता दें, ईरान में कोरोना वायरस के कारण करीब 62 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। ईरान के संसद में भी करीब 31 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है।