-
Advertisement
अब Una में भी हो सकेंगे कोरोना टेस्ट, मशीन स्थापित- कर्मियों को दी Training
ऊना। जिला ऊना में 8 मई यानी कल से कोरोना टेस्ट (Corona Test) की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए बकायदा क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में मशीन स्थापित की गई है। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में केवल आपातकाल स्थिति में ही टेस्ट किए जाएंगे। इसके अलावा रूटीन के टेस्ट पहले की ही भांति टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) में ही होंगे। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मशीन को स्थापित करने के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को इसका प्रशिक्षण भी दिया गया है।
जिला ऊना (una) में अब तक करीब 36 सौ से अधिक लोगों के कोविड सैंपल (Covid Sample) भरे गए हैं, जिन्हें जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा जाता है। शुरू से लेकर अब तक के सभी सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं, लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग एमरजेंसी में कोविड टेस्ट (Covid Test) की जांच क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में ही करेगा। इसके लिए मशीन स्थापित की गई है, साथ ही तकनीकी स्टाफ को भी ड्यूटी दे दी गई है। रविवार को कंपनी के इंजीनियर बकायदा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे और मशीनें फिट करने के साथ ही टेक्नीशियनों को ट्रेनिंग भी दी गई। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निखिल शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल में कोविड टेस्ट की मशीन स्थापित की गई है। इसके लिए तकनीकी स्टाफ को ट्रेनिंग (Training) दी गई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल में केवल सर्जरी या फिर आपातकाल के ही कोविड टेस्ट किए जाएंगे। इसके अलावा अन्य सैंपलों की जांच रूटीन की तरह टांडा मेडिकल कॉलेज में किए जाएंगे।