-
Advertisement
ऊना में शातिरों के हौसले बुलंद, ग्रिल तोड़ घर में घुसे, बुजुर्ग की संदिग्ध मौत
Crime In Una : ऊना जिला (Una) में चोरों के हौसले बुलंद दिख रहे हैं चोरों (Robbers) ने कई घरों को निशाना बनाया है। एक घर की ग्रिल तोड़कर चोर घर में घुसे और लाखों की नकदी पर हाथ साफ़ किया। वहीं एक अन्य मामले में 60 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (death under suspicious circumstances) हो गई है।
60 वर्षीय वृद्ध की संदिग्ध मौत
थाना अंब के तहत कटोहड़ खुर्द में 60 वर्षीय सोमपाल की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। मृतक की पहचान सोमपाल पुत्र पर्वत निवासी गांव मोहम्मद हयातपुर खोकड़े, तहसील बिलारी, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है। वह कटोहड़ खुर्द में किराए के मकान में रहते थे। अंब पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बुजुर्ग की अचानक बिगड़ी थी तबीयत
जानकारी के अनुसार, सुरेश कुमार की गत शाम अचानक तबीयत खराब हो गई थी। गंभीर हालत में परिजन उन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) ले आए, जहां उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। डीएसपी अंब वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और आगामी जांच जारी है।
तीन घरों में चोरी, लाखों के गहने और नकदी गायब
ग्राम पंचायत हटली के गांव मरोट में आधी रात को तीन घरों में अज्ञात चोर घर की ग्रिल तोड़कर घुस गए। चोरों ने दो घरों से लाखों रुपये के आभूषण और नकदी चुराई, जबकि एक घर में कुछ नहीं मिला। शिकायत के बाद बंगाणा पुलिस टीम ने मौके पर जाकर घटना स्थल का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है।
ग्रिल उखाड़कर अंदर आए चोर
पुलिस को दी शिकायत में सुरेंद्र कुमार चंदेल निवासी मरोट ने बताया कि सोमवार रात परिवार सहित कमरे में सोए हुए थे। आधी रात को चोर साथ लगते कमरे की खिड़की की ग्रिल उखाड़कर अंदर आए। चोरों ने अलमीरा से नकदी और पांच लाख रुपये के गहने (Cash and jewelery worth Rs 5 lakh) चुरा लिए। चोरी का पता मंगलवार सुबह लगा। वहीं, बलवीर सिंह के घर से करीब 8 हजार रुपये की चोरी हुई। इसके अलावा केहर सिंह के घर पर भी चोरी करने के इरादे से चोर घुसे, लेकिन समान बिखेरने के अलावा कुछ नहीं चुराया। मामले की जानकारी मिलने के बाद बंगाणा पुलिस मौके पर पहुंची और सुरेंद्र कुमार के बयान दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। डीएसपी ऊना अजय ठाकुर ने बताया कि पीड़ित परिवार के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का एक विशेष दस्ता चोरों की तलाश कर रहा है।