-
Advertisement
गज़ब का सीट कवर: चंद सेकेंड में गर्म हो जाएगी आपकी सीट; सर्दियों में साबित होगा वरदान
नई दिल्ली। इन दिनों बाजार में कार सीट को कवर करने के लिए कई तरह के ढेरों रंग-बिरंगे सीट कवर मौजूद हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सीट कवर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बाद बारे में जानने के बाद कहेंगे वाह क्या चीज बनाई। इस कवर का नाम है हीटर सीट कुशन वार्मर कवर (Heater Seat Cushion Warmer Cover)। जो सर्दी के मौसम में कार ड्राइविंग के आनंद को दोगुना कर देता है।
जानें कैसे काम करता है यह कवर
सीट कुशन वार्मर कवर के अंदर हीटिंग वायर लगे हुए होते हैं। जो लेदर फाइबर फेब्रिक के अंदर होते है। इन हीटिंग वायर को 12 वोल्ट डीसी प्लग से यूज करते समय कनैंक्ट किया जाता है। जिसके बाद कुशन वार्मर कवर गर्म होने लगते है। इन कवर को नार्मल सीट कवर की तरह ही सीट पर यूज करने के लिए चढ़ाया जाता है। इसके फोन चार्जिंग प्लग में लगाकर इस्तेमाल किया जाता है। इस कवर में हाई और लो हीटिंग के ऑप्शन दिए होते हैं। आप सर्दी के हिसाब से टेम्परेचर को मेंटेन कर सकते हैं। क्योंकि ये बैटरी ऑपरेटेड कवर होते हैं ऐसे में इससे शॉक लगने का खतरा नहीं होता। ये कवर नीचे और पीछे की तरफ से गर्म होते हैं। ऐसे में ड्राइविंग के दौरान ये कवर गर्माहट देते हैं। जिससे थकान कम होती है।
यह भी पढ़ें: बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे #Reliance इंडस्ट्रीज के नतीजे; 6 महीनों में 30 हजार रोजगार
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इनकी कीमत 1000 से 1200 रुपए के बीच शुरू हो जाती है। अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कीमत भी अलग होती है। ऑनलाइन डील पर आपको दूसरे ऑफर्स भी मिल सकते हैं। ये कवर्स ज्यादातर ब्लैक कलर में ही आते हैं। हालांकि, इनके पैटर्न अलग हो सकते हैं।