-
Advertisement
ICC के इस ट्विट के बाद भिड़ गए Ind-Pak के फैन, भारतीय शेयर कर रहे धर्मशाला स्टेडियम की तस्वीरें
नई दिल्ली। आईसीसी (ICC) ने ट्विटर पर एक पोस्ट डाली है, जिस पर अब भारत पाकिस्तान के क्रिकेट फैन (Ind-Pak Cricket Fans) भिड़ चुके हैं। खास बात यह है कि आईसीसी की कम पोस्ट ही वायरल होती हैं, लेकन इस पोस्ट पर 50 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं, जबकि छह हजार से ज्यादा लोग इस पर रिट्विट (Retweet) भी कर चुके हैं। दरअसल आईसीसी ने एक पोस्ट ट्विटर (ICC Tweet) पर डाली। इस ट्विट में आईसीसी की ओर से कुछ फोटो भी शेयर किए गए इस पर भी दोनों देशों के के क्रिकेट (Cricket) फैन जमकर भिड़ गए।
यह भी पढ़ें:धर्मशाला में भी हो सकते हैं इस बार T-20 World Cup के मैच ,आईसीसी अप्रूवल का इंतजार
🖼️ Show us a more picturesque sports venue than the Gwadar cricket stadium in Balochistan.
We'll wait…
📸 @falamb3 pic.twitter.com/lz6nUGr9HH
— ICC (@ICC) January 31, 2021
दरअसल आईसीसी ने बलूचिस्तान के ग्वादर क्रिकेट स्टेडियम (Gwadar Stadium) की तस्वीरें शेयर की। इस ट्विट में आईसीसी की ओर से लिखा गया कि बलूचिस्तान में ग्वादर क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में हमें अधिक मनोरम खेल स्थल दिखाएं। बस आईसीसी के इतना लिखने की देर थी कि फिर भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट फैन एक दूसरे के साथ भिड़ गए। इसके बाद कुछ भारतीयों ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Dharamshala Cricket Stadium) के फोटो शेयर करना शुरू कर दिए तो कुछ लोगों ने बलूचिस्तान को ही आजा मुल्क बता दिया।
https://twitter.com/Ravi__CR7/status/1355952386343366662
खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम से शुरू हुई बात बलूचिस्तान की आजादी तक जा पहु्ंची। यही नहीं, कुछ भारतीय यूजर ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर तंज कसना शुरू कर दिए। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि ‘ बलूचिस्तान एक खूबसूरत देश है।बलूचिस्तान का स्वतंत्र देश। भारत से प्यार। बलूचिस्तान एक नई टीम होनी चाहिए।’ एक दूसरे यूजर ने ट्विट करते हुए लिखा कि इधर कौन खेलेगा … कब बम धमाका हो जाए कोई क्या पता …इस से अच्छा अस्पताल बनवा लेते। इसके अलावा कुछ भारतीय यूजर ने धर्मशाला क्रिकेट सटेडियम, तो कुछ ने भारत के अन्य खूबसूरत स्टेडियम शेयर किए।
Dharamshala, India pic.twitter.com/AFLSLZwTBX
— Thshrr (@thshrr) January 31, 2021