-
Advertisement
IND vs ENG, 1st Test: हैदराबाद टेस्ट में 28 रन से हारा भारत, हार्टली ने पलटा मैच
IND vs ENG, 1st Test: नेशनल डेस्क। भारत और इंग्लैंड (India And England) के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 28 रन से जीत लिया है। हैदराबाद में रविवार को 231 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम दूसरी पारी में 202 रन पर ऑल आउट (All Out) हो गई। इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में टॉम हार्टले ने गजब की गेंदबाजी की और 7 विकेट (Wicket) झटके। सही मायने में कहें तो खेल को पलटने में हार्टले का विशेष योगदान रहा। आपको बता दें कि पहली पारी में भारत ने 190 रन की बढ़त हासिल की थी। भारत ने पहली पारी में 436 रन और इंग्लैंड ने 246 बनाए थे। लेकिन फिर भी भारतीय टीम (Team India) जीत नहीं पाई। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन 39 कैप्टन रोहित शर्मा ने बनाए। रविचंद्रन अश्विन और केएस भरत ने 28-28 रनों की पारी खेली।
हार्टली की दमदार गेंदबाजी
भारतीय टीम के लिए पहले ये टारगेट चेज करना आसान था लेकिन फिर जब हार्टली ने खेलना शुरू किया तो उन्होंने अपने एक ओवर में जायसवाल और शुभमन गिल का विकेट झटका। कुछ ही दर में उन्होंने रोहित का विकेट लेकर भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा दी। इसके बाद अक्षर पटेल को भी आउट कर दिया। राहुल और रवींद्र जडेजा पर नजरें थीं लेकिन बेन स्टोक्स के बेहतरीन थ्रो पर जडेजा के रन आउट होने से वो भी खत्म हो गईं।
ओली पोप ने की कमाल की बल्लेबाजी
119 के स्कोर पर 7 विकेट गिर जाने के बाद रविचंद्रन अश्विन और केएस भरत के बीच एक दमदार साझेदारी (59 रन) हुई और ऐसा लग रहा था कि दोनों मैच को 5वें दिन तक ले जाएंगे लेकिन खेल खत्म होने से 2 ओवर पहले टॉम हार्टली ने एक बेहतरीन गेंद पर भरत (28) को बोल्ड कर दिया। फिर अपने अगले ही ओवर में हार्टली ने अश्विन को भी स्टंप आउट कर दिया। आखिरी विकेट के लिए मैच को आधा घंटा और बढ़ाया गया और हार्टली ने आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज का विकेट हासिल कर मैच को वहीं खत्त कर दिया। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में ओली पोप ने कमाल की बल्लेबाजी की। ओली पोप ने 278 गेंदों पर 196 रन बनाए, जिसमें 21 चौके शामिल थे।