-
Advertisement
IND vs ENG: डेब्यू टेस्ट में छाए आकाशदीप, जो रूट का 31वां शतक; पहले दिन इंग्लैंड 302/7
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे रांची टेस्ट (Ranchi Test) के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। पहला दिन दोनों टीमों के लिए मिलाजुला रहा। इंग्लैंड (England) ने 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए और जो रूट ने 31वां शतक (31st Century) लगाया। वहीं, डेब्यू मैच खेल रहे भारतीय खिलाड़ी आकाश दीप सिंह (Akashdeep) मैच में खूब छाए, उन्होंने 10 गेंदों पर 3 विकेट झटके।
आकाशदीप का ड्रीम डेब्यू
रांची टेस्ट के पहले मुकाबले में टॉस हारकर गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) ने काफी अच्छी शुरुआत की थी। डेब्यू मैच खेल रहे आकाशदीप ने अपनी 10 गेंदों में 3 विकेट लिए। उन्होंने जैक क्रॉली 42, ओली पोप 0 और बेन डकेट को 11 के स्कोर पर चलता कर दिया। आकाशदीप के लिए ये ड्रीम डेब्यू जैसा रहा। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के बीच अर्धशतकीय पार्टनरशिप हुई, तभी रविचंद्रन अश्विन ने बेयरस्टो को 38 (35) पर आउट कर दिया। बेन स्टोक्स ने सिर्फ 3 रन बनाए और वह आउट हो गए।
Stumps on the opening day in Ranchi!
2⃣ wickets in the final session for #TeamIndia as England move to 302/7
Scorecard ▶️ https://t.co/FUbQ3MhXfH#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/zno8LN6XAI
— BCCI (@BCCI) February 23, 2024
जो रूट का शानदार शतक
शुरू के 3 विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने अपना दमखम दिखाया और इंग्लैंड की वापसी कराई। इंग्लैंड का स्कोर 112/5 का था लेकिन जो रूट और बेन फोक्स के बीच शतकीय साझेदारी हुई। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने भारत को छठी सफलता दिलाई। उन्होंने हार्टली को 47 (126) के स्कोर पर आउट किया। एक तरफ विकेट गिरते रहे लेकिन जो रूट टस-से मस नहीं हुए और उन्होंने अपना 31वां शानदार शतक लगाया और नाबाद लौटे। वहीं, दूसरी ओर ओली रॉबिन्सन 31 (60) पर नाबाद रहे।
यह भी पढ़े:Masters Badminton Championship में शिमला का दबदबा, हिमांशु सिंगल और सन्नी पापटा व हिमांशु बने हिमाचल चैंपियन
-स्पोर्ट्स डेस्क