-
Advertisement
IND vs ENG: अंतिम टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला पहुंची भारत-इंग्लैंड की टीमें
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला (Final Match) इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (Dharamshala) में 7 मार्च से खेला जाएगा। जिसके लिए आज यानी रविवार को भारत-इंग्लैंड की टीमें गगल एयरपोर्ट पहुंची। गगल एयरपोर्ट के बाद दोनों ही टीमें होटल रेसिन ब्लू के लिए रवाना हुईं।
धर्मशाला ग्राउंड में इंडिया का रिकॉर्ड शानदार
धर्मशाला ग्राउंड में टीम इंडिया (Team India) का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। अब तक टीम ने यहां एक मैच खेला है, जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली है। रांची टेस्ट (Ranchi Test) के बाद अब इंग्लैंड टीम जीतने के लिए मैदान में उतरेगी, टीम इंडिया को इंग्लैंड कड़ी टक्कर दे सकती है। वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया धर्मशाला टेस्ट जीतकर 4-1 के साथ सीरीज अपने नाम कर सकती है।
यह भी पढ़े:World Masters Athletics Championship: हिमाचल के 6 एथलीट स्वीडन में दिखाएंगे दमखम
प्रेक्टिस के लिए मैदान में उतरेगी टीमें
वहीं, धर्मशाला स्टेडियम टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह तैयार है। कल से दोनों टीमें प्रेक्टिस (Practice) के लिए क्रिकेट मैदान में उतरेंगी। सुबह के वक्त टीम इंडिया प्रेक्टिस के लिए मैदान में उतरेगी और दोपहर बाद इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी।
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (C), जसप्रित बुमरा (VC), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (WK), केएस भरत (WK), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।