-
Advertisement
IND vs ENG: जायसवाल के नाम रहा का पहला दिन, शतक के साथ बनाए 179 रन
IND vs ENG: नेशनल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का पहला दिन भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के नाम रहा है। युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने कमाल की इनिंग (Inning) खेली। उनके बल्ले से शतक निकला और वह दिन के खेल खत्म होने तक नाबाद रहे। यशस्वी जायसवाल के बल्ले ने रनों की बौछार कर दी जिससे टीम इंडिया (Team India) का पहले दिन पलड़ा भारी रहा।
यशस्वी ने शतक सहित 179 रन बनाए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का ये बेस्ट स्कोर बनाया है। टीम इंडिया ने पहले दिन 6 विकेट पर 336 रन बनाए। वहीं शुभमन गिल, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएस भरत, सभी को शुरुआत मिली लेकिन वो अपना विकेट फेंक कर चले गए। कोई बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाया। विशाखापट्टनम टेस्ट (Visakhapatnam Test) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. केएल राहुल की गैरमौजूदगी में रजत पाटीदार को मौका दिया गया। वहीं जडेजा की जगह कुलदीप यादव को मौका मिला। बता दें टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे चल रही है। हैदराबाद टेस्ट इंग्लैंड के नाम रहा था।