-
Advertisement
IND Vs ENG: रांची टेस्ट में क्यों नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? जानिए क्या है माजरा
Jasprit Bumrah: राजकोट में इंग्लैंड को हराने के बाद टीम इंडिया (Team India) ने रांची टेस्ट से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम देने का फैसला किया है इसलिए इंग्लैंड के साथ जारी टेस्ट सीरीज से बुमराह ब्रेक (Break) लेंगे। वहीं, रांची टेस्ट में मुकेश कुमार या फिर अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है। हालांकि, धर्मशाला (Dharamshala) में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, यह भी अभी तय नहीं है। रांची में 23 फरवरी को सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया फिलहाल 5 मैचों की सीरीज की 2-1 से आगे चल रही है।
बुमराह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
टीम इंडिया मंगलवार यानी 20 फरवरी को राजकोट (Rajkot) से रवाना होगी, लेकिन बुमराह उनके साथ नहीं होंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि बुमराह सोमवार को ही अहमदाबाद के लिए ड्राइव करेंगे, जो राजकोट से चार घंटे की दूरी पर है। हालांकि बुमराह के अलावा किसी और खिलाड़ी को रांची टेस्ट से आराम नहीं दिया जाएगा। बुमराह का वर्कलोड मैनेज करने के लिए टीम मैनेजमेंट द्वारा उन्हें ब्रेक देने का फैसला लिया गया है। बुमराह वर्तमान में 13.64 की औसत से 17 विकेट लेकर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह अब तक तीन मैचों में 80.5 ओवर फेंक चुके हैं।