-
Advertisement
Dharamshala Test में कुलदीप यादव का कमाल, 5 विकेट लेकर हासिल किया बड़ा मुकाम
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का अखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला (Dharamshala) में खेला जा रहा है। धर्मशाला टेस्ट में भारतीय खिलाड़ी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अंग्रेजों को दिन में तारे दिखा दिए हैं। उन्होंने 5 विकेट (5 Wicket) झटककर बड़ा मुकाम हासिल किया है। कुलदीप ने धर्मशाला में अपने टेस्ट करियर (Test Career) के 50 विकेट पूरे कर लिए हैं।
कुलदीप ने वो किया जो 100 सालों में नहीं हुआ
इंग्लैंड (England) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। इस दौरान कुलदीप ने वह कर दिखाया है, जो 100 सालों में नहीं हुआ है। दरअसल, कुलदीप पिछले 100 सालों में सबसे कम गेंदें फेंककर 50 विकेट लेने के मामले में टॉप (Top) पर आ गए हैं। वे भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। कुलदीप ने 1871 गेंदें फेंककर 50 विकेट पूरे किए हैं।
रविचंद्रन अश्विन का 100वां टेस्ट मैच
अगर भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट (List of Bowlers) पर नजर डालें तो कुलदीप 43वीं रैंकिंग पर हैं और अनिल कुंबले टॉप पर हैं। कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट लिए थे। वहीं, रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर हैं। अश्विन ने खबर लिखे जाने तक 100 मुकाबलों में 507 विकेट लिए हैं। कपिल देव तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 131 मैचों में 434 विकेट लिए हैं। आपको बता दें कि धर्मशाला टेस्ट मैच रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के लिए बहुत मायने रखता है। यह उनका 100वां टेस्ट मैच है। जिसके लिए उन्हें कोच द्वारा मैच से पहले सम्मानित भी किया गया। कोच की स्पीच सुनकर अश्विन भावुक भी हो गए थे।
कुलदीप ने 15 ओवरों में 72 रन देकर 5 विकेट झटके
वहीं, खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 6 विकेट गंवाकर 183 रन बनाए थे। इस दौरान कुलदीप यादव ने 15 ओवरों में 72 रन देकर 5 विकेट झटके। कुलदीप ने बेन डकेट, ओली पोप, जैक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो और कैप्टन बेन स्टोक्स को पवेलियन भेजा।