-
Advertisement
IND vs ENG: शुभमन गिल के बल्ले ने शतक के साथ ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
IND vs ENG: नेशनल डेस्क। भारत ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले (Second Match) में इंग्लैंड को 399 रन का टारगेट (Target) दिया है। विशाखापट्टनम टेस्ट में शुभमन गिल ने कमाल किया है। गिल के बल्ले ने रनों की बौछार की है। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पर पिछले कुछ समय से काफी सवाल उठ रहे थे। आज गिल ने अपने शतक के साथ ट्रोलर्स (Trollers) को करारा जवाब दिया है। दरअसल, मैच के दौरान टीम इंडिया की दूसरी पारी में बल्लेबाज लगातार पवैलियन लौट रहे थे, लेकिन शुभमन गिल (Shubman Gill) के बेहतरीन प्रदर्शन की बजह से टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए हैं। भारत को पहली पारी के बाद 143 रनों की बढ़त मिली थी। डॉ. वाईएस राजशेखर स्टेडियम में पहली पारी में भारत ने 396 और इंग्लैंड ने 253 रन बनाए। तीसरे दिन में तीसरे सेशन का खेल जारी है। भारत की ओर से शुभमन गिल ने 104 और अक्षर पटेल ने 45 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से टॉम हार्टले ने 4 और रेहान अहमद ने 3 विकेट लिए। जेम्स एंडरसन को 2 विकेट मिले।
A determined and composed knock acknowledged by the Vizag crowd
Well played Shubman Gill
Follow the match https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @ShubmanGill | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/9GkHZt4pzS
— BCCI (@BCCI) February 4, 2024
शुभमन गिल का शतक
टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England) के खिलाफ शुभमन गिल ने बेहतरीन शतक लगाया हैं। उनके लिए ये शतक जरूरी हो गया था, क्योंकि क्रिकेट जगत के गलियारों में लोग ड्रॉप करने की बात करने लगे थे। आपको बता दें कि 11 महीने बाद गिल के बल्ले से टेस्ट शतक देखने को मिला है। ये गिल का तीसरी टेस्ट सेंचुरी हैं। इससे पहले उन्होंने मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी पूरी की थी। विशाखापट्टनम टेस्ट की दूसरी पारी में भारत की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल 17, रोहित शर्मा 13, श्रेयस अय्यर 29 और रजत पाटीदार 9 रन बनाकर आउट हो गए। मगर, शुभमन गिल क्रीज पर डटे रहे और शतक लगाया। हालांकि, सेंचुरी पूरी करने के बाद वह 104 (147) के स्कोर पर शोएब बशीर के शिकार वह हो गए। अपनी पारी में गिल ने 11 चौके और 2 छक्के लगाए।