-
Advertisement
इमर्जिंग महिला टी20 एशिया कप : रिजर्व डे बारिश में धुला, फाइनल में पहुंची भारत ए टीम
हांगकांग। भारत ए टीम श्रीलंका ए टीम के खिलाफ रिजर्व डे पर वर्षा प्रभावित मैच में बिना एक भी गेंद फेंके ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए 2023 इमर्जिंग महिला टी20 एशिया कप (Emerging Women T20 Asia Cup) के फाइनल में पहुंच गई है। अब उनका सामना बुधवार को खिताबी मुकाबले के लिए बांग्लादेश ए और पाकिस्तान ए के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। भारत ए टीम (India A Team) ने इमर्जिंग महिला टी20 एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया है और अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है।
श्वेता सहरावत की अगुवाई में यह टूर्नामेंट खेल रही भारतीय ए टीम ने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। हांगकांग के खिलाफ टूर्नामेंट का आगाज जीत से करने के बाद भारत ए के नेपाल और पाकिस्तान से अगले दो मैच बारिश की वजह से धुले। टीम इंडिया 4 प्वाइंट्स के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश करने में कामयाब रही। मगर सेमीफाइनल में भी बारिश ने पीछा नहीं छोड़ा। टीम इंडिया को सिर्फ 1 मैच खेलकर फाइनल का टिकट मिल गया है।
बारिश का साया गहराया
हांगकांग में जारी इस टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल पर भी बारिश का साया है। पाकिस्तान ए और बांग्लादेश ए का दूसरा सेमीफाइनल भी बारिश की वजह से रिजर्व डे पर है। मैदान गीला होने की वजह से अभी तक टॉस नहीं हो पाया है। अगर यह मैच भी बारिश की भेंट चढ़ता है तो फाइनल मुकाबले में भारत ए का सामना बांग्लादेश से होगा क्योंकि नॉकआउट (Knockout) मुकाबले में बांग्लादेश की टीम प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर रहते हुए पहुंची है।
दोनों टीमें-
श्रीलंका ए टीम : दुलानी, एन सेनारत्ने, पी बादलगे, एस निसानसाला, वी गुणारत्ने, सी विमुक्ति, डी विहंगा, एम शेहानी, आर सेवंडी, यू थिमेशानी, के नुथ्यगना, एन सदामिनी, के कविंडी, एम मेथातानंदा, एम मदारा, एन मदुशानी , एस निसानसाला, एस संदीपनी, टी सेवावंडी इंडिया ए टीम : श्वेता सहरावत, जी त्रिशा, सौम्या तिवारी, वी दिनेश, एम मलिक, उमा छेत्री, बी अनुषा, कनिका आहूजा, श्रेयंका तिवारी, तीता साधु, मन्नत कश्यप, काशवी गौतम, एम मदीवाला, पार्शवी चोपड़ा, एस यशश्री
यह भी पढ़े:दुनिया के तीसरे नंबर पर आई सात्विक-चिराग की जोड़ी, सिंधु 12वें स्थान पर