-
Advertisement
बुरी खबर! धर्मशाला से छिन सकता है तीसरा टेस्ट मैच, सामने आई बड़ी वजह
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की शुरुआत नौ फरवरी से हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच कुल चार टेस्ट होने हैं। पहला टेस्ट नागपुर के मैदान पर खेला जा रहा है, दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेला जाना है, जबकि, तीसरे टेस्ट का आयोजन हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम (Dharamshala Stadium) में किया जाना था लेकिन अब यह नामुमकिन होता हुआ दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ेंः INDvAUS 1st Test:टीम इंडिया ने पारी और 132 रन से जीता मैच,भारतीय गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलिया ढेर
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार इसे दूसरे मैदान पर शिफ्ट किया जा सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड (Outfield of Dharamshala Stadium) की मरम्मत कराई जा रही है, जिस वजह से इसे दूसरे वेन्यू पर शिफ्ट किया जा सकता है। ये अलग बात है कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) को उम्मीद है कि तीसरे टेस्ट (Third Test) तक यह पिच खेलने लायक हो जाएगी। याद रहे कि तीसरा टेस्ट पहली मार्च से 5 मार्च तक खेला जाना है।