-
Advertisement
कश्मीर से कन्याकुमारी तक लहराया तिरंगा, लाल किले से बोले पीएम- शहर में होगा सबके पास घर
नई दिल्ली। भारत में मंगलवार को 77वां स्वतंत्रता दिवस कश्मीर से कन्याकुमारी तक धूमधाम से मनाया गया। दिल्ली के लाल किले पर पीएम मोदी (PM Modi) ने तिरंगा फहराने के बाद शहरों में किराए से रहने वाले लोगों के लिए होम लोन की नई योजना का ऐलान किया। वहीं, तमिलनाडु में भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) के जवानों ने पानी के अंदर तिरंगा लहराकर खास तरीके से आजादी का जश्न मनाया।
Addressing the nation on Independence Day. https://t.co/DGrFjG70pA
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2023
श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक (Lal Chowk In Srinagar) पर हाथ में तिरंगा लेकर लोगों का हुजूम पहुंचा। ओडिशा के पुरी बीच से सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने सुंदर कलाकृति की फोटो शेयर की। अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने आवास पर झंडारोहण किया।
अपने घर के लिए बैंक से मिलेगा लोन
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि शहरों में ‘अपना घर‘ का सपना देखने वाले लोगों के लिए सरकार जल्द ही एक योजना लाएगी। योजना में ऐसे लोगों को बैंक से लोन दिया जाएगा, जिनका अपना घर नहीं है। पीएम ने कहा ‘‘मध्यम वर्ग के लिए हम एक योजना लेकर आ रहे हैं। जो लोग शहरों में रहते हैं लेकिन किराए के मकान में रहते हैं, झुग्गी-झोपड़ी में रहते हैं, अनधिकृत कॉलोनियों में रहते हैं। ऐसे परिवारजन अगर अपना मकान बनाना चाहते हैं तो उन्हें बैंक से जो कर्ज मिलेगा, उसके ब्याज में राहत देकर हमने लाखों रुपये की मदद करने का निर्णय किया है।”
महंगाई पर काबू पाने का प्रयास जारी रहेगा
पीएम ने कहा कि उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार ने महंगाई को नियंत्रित करने के लिए ‘भरसक प्रयास’ किये और जनता के इस बोझ को कम से कम करने के लिए आने वाले दिनों में भी प्रयास जारी रहेगा। देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया महंगाई के संकट से जूझ रही है और पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को महंगाई ने दबोच कर रखा है।