-
Advertisement
कनाडा बॉर्डर पुलिस से जुड़े शख्स को भारत ने भगोड़े आतंकियों की लिस्ट में डाला-तनाव बढ़ने की आशंका
Diplomatic Dispute Between India-Canada : भारत-कनाडा के बीच चल रहे तनाव के दरमियान ही अब कनाडा बॉर्डर पुलिस (Canada Border Police) से जुड़े शख्स को भारत ने भगोड़े आतंकियों की लिस्ट में शामिल कर दिया है। जिस अधिकारी का नाम आतंकियों की सूची में शामिल किया गया है,उसकी पहचान संदीप सिंह सिद्धू के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये कनाडा सीमा सेवा एजेंसी-सीबीएसए का अधिकारी है। भारत ने इन भगौडे आतंकियों को सौंपने की मांग उठाई है। आशंका है कि इस कदम से दोनों देशों के बीच जारी तनाव बढ सकता है।
प्रतिबंधित संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का सदस्य है
भारत-कनाडा के बीच (Khalistani Terrorist Hardeep Singh Nijjar) खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कूटनीतिक विवाद (Diplomatic Dispute Between India and Canada) चल रहा है। इसी बीच अब खबर ये है कि भारत ने कनाडाई बॉर्डर सर्विस एजेंसी (Canadian Border Services Agency Officer) के अधिकारी संदीप सिंह सिद्धू (Sandeep Singh Sidhu) को वॉन्टेड आतंकवादी (Wanted Terrorist) घोषित कर दिया है और उसे वापस लाने की मांग उठाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संदीप सिंह सिद्धू CBSA का अधिकारी होने के साथ-साथ प्रतिबंधित संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का सदस्य है। उस पर पंजाब में आतंकी गतिविधियों को बढावा देने के आरोप हैं।
सिद्धू के आईएसआई के गुर्गों के साथ संबंध
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संदीप सिंह सिद्धू के पाकिस्तान स्थित खालिस्तान आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे (Pakistan-Based Khalistani Terrorist Lakhbir Singh Rode)और आईएसआई के गुर्गों के साथ संबंध रहे हैं। वर्ष 2020 में बलविंदर सिंह संधू (Balwinder Singh Sandhu) की हत्या में उसकी भूमिका थी। बलविंदर सिंह संधू शौर्य चक्र (Shaurya Chakra) पुरस्कार से सम्मानित थे। कहा जाता है कि ये रिपोर्ट विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) द्वारा पिछले सप्ताह की गई पत्रकार वार्ता के बाद सामने आई,जिसमें उन्होंने कहा था कि (Extradition of 26 Accused From Canada) भारत ने कनाडा से 26 आरोपियों के प्रत्यर्पण की मांग की थी,जिस पर कनाडाई अधिकारियों ने गंभीरता नहीं दिखाई।
-पंकज शर्मा