-
Advertisement
भारत के पास पर्याप्त PPE नहीं हैं क्योंकि China ने की है जमाखोरी: व्हाइट हाउस अधिकारी
नई दिल्ली। चीन (China) के वहां से उपजे कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर दुनियाभर के करीब 180 से अधिक देशों में लगातार जारी है। इस बीच व्हाइट हाउस (White House) के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने चीन पर पीपीई की जमाखोरी करने का आरोप लगाया है। पीटर नवारो का आरोप है कि चीन द्वारा पीपीई (PPE) की जमाखोरी करने की वजह से कोरोना वायरस के बीच भारत और ब्राज़ील के पास पर्याप्त संख्या में पीपीई नहीं हैं।
बकौल नवारो, अमेरिका के पास ‘सबूत’ हैं कि चीन ने जनवरी-फरवरी में 18 गुना अधिक मास्क-पीपीई खरीदे और उन्हें अधिक कीमत पर बेच रहा है। नवारो ने एक साक्षात्कार में फॉक्स बिजनेस न्यूज को बताया कि चीन ने वायरस को छुपाते हुए दुनियाभर की सभी पीपीई किटों को इकट्ठा कर लिया था। नवारो ने कहा कि ऐसी बातों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि कोई भी देश, जो अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का हिस्सा होने का दावा करता है उसके लिए इस तरह से बर्ताव करना ठीक नहीं है।