-
Advertisement
ऑपरेशन ‘अजय’: 212 भारतीय लौटे अपने वतन; 18 हजार अभी भी फंसे
इजरायल और हमास के बीच जारी जंग (Israel-Hamas War) के दौरान भारत का ऑपरेशन ‘अजय’ (India Operation Ajay) शुरू हो चुका है। ऑपरेशन ‘अजय’ के तहत 212 भारतीय (212 Indian) अपने देश लौटे हैं लेकिन अभी तक भी इजरायल में 18 हजार भारतीय फंसे हुए हैं। वतन लौटने पर भारतीयों ने पीएम मोदी (PM Modi) का धन्यवाद भी किया है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इन सभी 212 भारतीयों का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। भारत इजरायल के साथ है इसलिए इजरायल ने भी भारतीयों की वतन वापसी पर मदद की है।
केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) किसी भी भारतीय को कभी पीछे नहीं छोड़ेगी। हमारी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी इजराइल में फंसे भारतीयों की सुरक्षा और उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, विदेश मंत्रालय की टीम, एयर इंडिया की इस उड़ान के चालक दल के आभारी हैं। जिन्होंने इसे संभव बनाया। हमारे बच्चों को सुरक्षित घर वापस लाया और उनके प्रियजनों के पास वापस पहुंचाया।
#WATCH इज़राइल से 212 भारतीय नागरिकों को लेकर पहली उड़ान दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने एयरपोर्ट पर नागरिकों का स्वागत किया।#OperationAjay pic.twitter.com/Ms9RxZhPvx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2023
यह भी पढ़े:इजराइल ने गाजा में बिजली की सप्लाई रोकी; अब दम तोड़ रहे घायल मरीज
जंग में अब तक 2500 की मौत
बता दें कि पिछले कई दिनों से इजराइल और हमास के बीच जंग छिड़ी हुई है। इस संघर्ष में अब तक 2500 से अधिक लोगों की मौत (Death) हो चुकी हैं। मरने वालों में कई देशों के नागरिक भी शामिल हैं। हमास के हमले में 1200 से ज्यादा इजरायली लोगों की जान चली है। वहीं, हमास के 1500 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।