-
Advertisement
पैरालंपिक खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन, अवनि के गोल्ड सहित देश ने जीते 4 मेडल
Paris Paralympic 2024 : पेरिस में चल रही पैरालंपिक खेलों (Paralympic Games) में आज भारत का खाता खुला और खिलाड़ियों ने एक गोल्ड (Gold) सहित 4 मैडल (Three Medals In Paralympic) भारत की झोली में डाले। आज भारत की स्टार पैरा शूटर अवनि लेखरा (Star Para Shooter Avni Lekhara) ने स्वर्ण पदक देश के नाम किया। अवनि के बाद शूटर मोना अग्रवाल (Shooter Mona Agarwal) ने भी कांस्य पर निशाना साधा। इसके अलावा ट्रैक इवेंट में प्रीती पाल ने तीसरा मैडल देश को दिलाया।टोक्यो खेलों में स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज मनीष नरवाल ने शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीता, जिससे भारत के मेडल की संख्या चार हो गई है ।
BRONZE 🥉 For INDIA 🇮🇳
🏃♀️ Preethi Pal wins bronze medal in the Women's 100m T35 Final.#Paris2024 #Cheer4Bharat #Paralympics2024 #ParaAthletics @mansukhmandviya @MIB_India @PIB_India @IndiaSports @ParalympicIndia @PCI_IN_Official @Media_SAI @AkashvaniAIR @DDNational… pic.twitter.com/igEYUhtpmu
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 30, 2024
भारत का ट्रैक इवेंट में पहला पैरालंपिक मेडल
प्रीति पाल ने पैरालंपिक (Paris Paralympic 2024) में इतिहास रच दिया और 100 मीटर T35 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता, जो भारत का ट्रैक इवेंट में पहला पैरालंपिक मेडल है। यह उपलब्धि ओलंपिक में भारतीय एथलीटों (Indian Athletes) के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि कोई भी भारतीय आज तक ट्रैक इवेंट में मेडल नहीं जीत पाया है। इस मेडल के साथ, भारत के मेडल की संख्या तीन पहुंच गई है।