-
Advertisement
भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल बदला, अब पांच दिन बाद पहला मैच
कोरोना क्रिकेट का पीछा नहीं छोड़ रहा है। इंडिया में बीच आईपीएल में ही कोरोना कहर बढ़ने लग पड़ा था। इसके बाद आईपीएल के मैच को बीज में रोकना पड़ गया था। कोरोना के कारण डब्ल्यूटीसी फाइनन, इंग्लैंड और श्रीलंका (Sri Lanka) के साथ सीरीज के लिए अलग टीमें दोनों जगह भेजी गई थीं। श्रीलंका के साथ भारत की सीरीज 13 जुलाई से शुरु होने जा रही थी, लेकिन अब कोरोना के चलते पूरी सीरीज को ही री शेड्यूल (India vs Sri Lanka Series New Schedule) कर दिया गया है। भारत-श्रीलंका के नए शेड्यूल (New Schedule) के मुताबिक अब पहला मैच पांच दिन बाद होगा।
यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ी 17 को होंगे रवाना, जाने से पहले पीएम मोदी करेंगे बातचीत
बदला के बाद अब भारत श्रीलंका सीरीज का नया शेड्यूल (India vs Sri Lanka Series New Schedule) जारी कर दिया गया है। अब दोनों देशों के बीच पहला वनडे 18 जुलाई को होगा। हालांकि इससे पहले भारत-श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच यह सीरीज 13 जुलाई से चलनी थी। लेकिन श्रीलंका क्रिकेट टीम स्टाफ में दो व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस शेड्यूल में बदलाव किया गया है। दरअसल, श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर (Grant Flower) और टीम के कम्प्यूटर एनालिस्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इसी के चलते पूरी सीरीज के शेड्यूल (Schedule) में बदलाव किया गया है। अब पहला वनडे 18 जुलाई, दूसरा वनडे 20 जुलाई और तीसरा वनडे 23 जुलाई को होगा। इसके बाद टी 20 सीरीज की 25 जुलाई से शुरू होगी। टी20 सीरीज का दूसरा मैच 27 और 29 जुलाई को होगा। आपको बता दें कि सभी मुकाबले कोलंबो (Colombo) में खेले जाएंगे। इससे पहले सीरीज का आखिरी मैच 25 जुलाई को खेला जाना था, लेकिन अब नए शेड्यूल (Schedule) के मुताबिक सीरीज का अंतिम मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा।