-
Advertisement
देश में हर 100 में 21 लोगों को हो चुका है #Corona, तीसरे सीरो सर्वे में खुलासा
नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) को लेकर हुए तीसरे सीरोलॉजिकल सर्वे (Third Serological Survey) के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। तीसरे सीरो सर्वे (Third Sero Survey) के आंकड़ों के मुताबिक देश में हर 100 में से 21 लोगों को कोरोना हो चुका है। हैरानी की बात यह है कि इनमें से ज्यादातर को कोरोना संक्रमण होने की जानकारी ही नहीं है, लेकिन जब इन लोगों के सैंपल (Sample) लिए गए तो इनमें कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी (Anty Bodies) पाई गई। सीरो सर्वे के मुताबिक महिलाओं और बच्चों (Female and Child) में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें: IIT Kanpur ने बनाया 4 किलो का हेलीकॉप्टर, पहाड़ों पर छिपे दुश्मनों को भी ढूंढ निकालेगा
Dr Balram Bhargava, DG @ICMRDELHI says India controlled spread of #COVID19 faster than other nations.https://t.co/fD3MoSeVVM@PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts @mygovindia @COVIDNewsByMIB @CovidIndiaSeva
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) February 3, 2021
आपको बता दें कि कोरोना को लेकर किए गए सीरो सर्वे में 21 राज्यों के 70 जिलों में 700 गांवों के 28,589 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे। इनकी रिपोर्ट के मुताबिक 21.5 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसी सीरो सर्वे में हर जिले से 100 स्वास्थ्य कर्मचारियों के नमूनों की भी जांच की गई। इसमें पता चला कि 7171 स्वास्थ्य कर्मचारियों में से 25.7 फीसदी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
गुरुवार को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने इस बाबत जानकारी दी। बताया कि जिन 700 जगहों पर पहला और दूसरा सीरो सर्वे किया गया था, जबकि तीसरा सीरो सर्वे 17 दिसंबर 2020 से आठ जनवरी 2021 के बीच किया गया। आकंड़ों के मुताबिक 10 से 17 के आयु वर्ग में 25.3 फीसदी, 18 से 44 साल के आयु वर्ग में 19.9 फीसदी, 45 से 60 साल के आयु वर्ग में 23.4 फीसदी और 60 से अधिक के आयु वर्ग में 23.4 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। देश की 19.1 फीसदी ग्रामीण आबादी को कोरोना हो चुका है। इसके अलावा 31.7 फीसदी शहरी झुग्गी आबादी, 26.2 फीसदी गैर शहरी झुग्गी इलाकों की आबादी भी कोरोना पॉजिटिव हो चुकी है। देश का हर चौथा स्वास्थ्य कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुका है।