-
Advertisement
INDvsAUS: वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच आज ऑस्ट्रेलिया से
चेन्नई। आईसीसी वनडे विश्व कप (ICC ODI WC 2023) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (INDvsAUS) के बीच सबसे अहम मुकाबला रविवार को यहां खेला जाना है। मैच थोड़ी देर बाद शुरू होगा। दोनों की टीम का यह पहला मैच है, इसलिए उनकी मंजिल जीत से टूर्नामेंट का आगाज करने की होगी। मैच दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा। थोड़ी देर में टॉस होना है। यह डे-नाइट मैच (Day Night Match) है। ऐसे में शाम के समय समुद्र से उठने वाली नम हवा और जमीन पर ओस का प्रभाव देखने को मिल सकता है।
हार्दिक को लगी चोट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले से पहले दोनों टीमों की परेशानी बढ़ गई है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Injured) को प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी है। उन्हें हाथ पर पट्टी बांधे हुए देखा गया था। ऐसे में उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। वहीं शुभमन गिल को डेंगू हुआ है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टोइनिस का खेलना तय नहीं माना जा रहा है।
टॉस जीतकर पहले खेलना चाहेंगी दोनों टीमें
चेन्नई की पिच (Chennai Pitch) काफी संतुलित मानी जाती है। हालांकि इस मैदान पर खूब चौके-छक्के भी लगते हैं। यहां की पिच काफी सूखी और रात में ओस का प्रभाव भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में जो टीम टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी चुन सकती है क्योंकि दूसरी पारी में बैटिंग थोड़ा मुश्किल होता है।
आंकड़ों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले को लेकर एक सबसे बड़ी चिंता मौसम को लेकर बनी हुई थी। हालांकि रविवार को चेन्नई में मौसम बिल्कुल साफ (Chennai Weather Is Clear) है और बारिश की संभावना बहुत ही कम है। ऐसे में क्रिकेट फैंस क एक बेहतरीन टक्कर देखने को मिलेगी। आईसीसी वनडे विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम कुल 12 बार एक दूसरे भिड़ी है। इस दौरान 8 मौकों पर ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की जबकि 4 बार भारत ने उसे हराया है। चेन्नई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 36 साल बाद कोई विश्व कप का मैच खेला जा रहा है। आखिरी बार विश्व कप में दोनों टीमें 1987 में एक दूसरे से टकराई थी।