-
Advertisement
आज बॉलिंग पिच पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोरदार भिड़ंत की उम्मीद
तिरुवनंतपुरम। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia T20 Series) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को यहां के ग्रीनफील्ड स्टेडियम (Greenfield Stadium) में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। सूर्यकुमार यादव की टीम दूसरा टी20 भी जीतकर सीरीज पर अपनी पकड़ बनाना चाहेगी। ग्रीनफील्ड की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती रही है। ऐसे में देखना होगा कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया (Team India) कैसा प्रदर्शन करती है। लेकिन टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहेंगी।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने भले ही पहले मैच में एक भी विकेट नहीं ली थी। लेकिन वह सबसे कम रन देने वाले गेंदबाज थे। मुकेश ने हाई स्कोरिंग मैच में 4 ओवर में सिर्फ 29 रन दिए थे। अब ग्रीनफील्ड की पिच पर मुकेश कहर बरपा सकते हैं।
यशस्वी से जोरदार शुरुआत की उम्मीद
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पिछले कुछ समय में अपनी बल्लेबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है। जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम (Vishakhapatnam) में तेज शुरुआत की थी। उन्होंने महज 8 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 21 रन बनाए थे। वह अगर तिरुवनंतपुरम में कुछ देर क्रीज पर बिता लेते हैं तो बड़ी पारी खेल सकते हैं।
रिंकू सिंह
भारत के उभरते सितारे रिंकू सिंह (Rinku Singh) की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। रिंकू लगातार लोवर ऑर्डर में आकर भारत के लिए महत्वपूर्ण रन बना रहे हैं। उन्होंने पहले टी20 में भी भारत के लिए मैच विनिंग पारी खेली थी। वह दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।