-
Advertisement
CWC 2023: आज भारत और अफगानिस्तान की भिड़ंत, टीम इंडिया को बड़ी जीत की तलाश
नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का 9वां मैच बुधवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium Delhi) में खेला जाएगा, जहां भारत की भिड़ंत अफगानिस्तान (India VS Afg) से होगी। वर्ल्डकप में भारत दूसरी बार अफगानिस्तान से भिड़ेगा। इससे पहले 2019 में हुए मुकाबले में एक समय भारत को अफगान टीम ने मुश्किल में डाल दिया था। लेकिन भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने किसी तरह मैच निकाल लिया था। टॉस 1.30 बजे होगा। मैच दो बजे से शुरू होना है।
भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला जीतकर यहां पहुंची है, जबकि अफगानिस्तान का अभी खाता नहीं खुला है। अफगानिस्तान की टीम की स्पिन गेंदबाजी दमदार है। मैच में टॉस दोपहर डेढ़ बजे होगा। मैच की पूर्व संध्या पर मंगलवार शाम को भारत की केवल आधी टीम ही अभ्यास के लिए पहुंची। सभी फ्रंटलाइन गेंदबाजों (Frontline Bowlers) ने सत्र छोड़ने का फैसला किया। नेट सत्र बमुश्किल डेढ़ घंटे तक चला।
खिलाड़ियों को फिट रखना बड़ी चुनौती
अफगानिस्तान को सोमवार और मंगलवार को दो कठोर सत्रों से गुजरना पड़ा। जहां अफगान टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं, वहीं भारतीय टीम ने अलग रणनीति अपनाई हुई है। भारतीय टीम मैनजमेंट का कहना है कि पूरे टूर्नामेंट में वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र (Alternative Practice Session) होंगे। टीम का मुख्य उद्देश्य सभी 15 खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के लिए फिट रखना है। इन खिलाड़ियों के लिए विचार यह है कि खेल से पहले केवल बल्ले और गेंद से प्रैक्टिस करना है। अगर वे वास्तव में अपने खेल में किसी चीज से परेशान नहीं हैं, तो उन्हें गहन सत्रों से गुजरने की संभावना नहीं है।
रनों से भरपूर है पिच
अरुण जेटली स्टेडियम में जहां की पिच सख्त के साथ ही घास की अच्छी परत है तो कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने बड़ी जीत (Big Win) की ओर देख रहे होंगे। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने यहां अपने खेल में 750 रन ही बनाए। बड़े स्कोर के बारे में इसलिए बात हो रही है, क्योंकि इससे नेट रन रेट बेहतर होता है। हालांकि, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने इस बारे में कहा- अगर हम पहले बल्लेबाजी करते हैं तो हम जितना संभव हो उतने रन बनाने की कोशिश करते हैं और अगर हम पहले गेंदबाजी करते हैं तो हम उन्हें जल्द से जल्द आउट करने की कोशिश करेंगे। हम नहीं जानते कि क्या होगा।