-
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के खिलाफ पहले 2 वनडे मैच में कप्तानी करेंगे केएल राहुल
नई दिल्ली। चोट से उबरकर एशिया कप (Asia Cup 2023) में शानदार बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India Vs Australia) पहले दो वनडे मैच में कप्तानी करेंगे। भारत को कुछ ही दिन बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरिज खेलनी है। वर्ल्ड कप से पहले ही तैयारियों के हिसाब से यह एक अहम सीरिज होने वाली है।
बीसीसीआई ने मंगलवार को जिस टीम का ऐलान किया है, उसमें रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) उपकप्तान बनाए गए हैं। पहले दो मैचों में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और नियमित उप-कप्तान हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। इन दो मैचों के लिए सेलेक्टरों ने अनुभवी आर अश्विन को टीम में चुनकर यह संदेश भी दे दिया है कि यह ऑफ स्पिनर टीम इंडिया के World Cup 2023 प्लान में शामिल हैं। यानी विश्व कप टीम में बदलाव हो सकते हैं। तीसरे वनडे के लिए अलग से टीम चुनी है, जिसमें तमाम सीनियर तीसरे वनडे से ब्रेक के बाद वापसी करेंगे।
टीम इस प्रकार है:
शुरुआती 2 वनडे के लिए टीम:
केएल राहुल (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
यह भी पढ़े:28 सितंबर तक ठीक नहीं हुए अक्षर पटेल, तो बाहर हो जाएंगे वर्ल्ड कप से
तीसरे वनडे के लिए टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (फिटनेस के ऊपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
सीरीज का कार्यक्रम
मैच तारीख स्थल
पहला वनडे 22 सितंबर मोहाली
दूसरा वनडे 24 सितंबर इंदौर
तीसरा वनडे 27 सितंबर राजकोट