-
Advertisement
भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट आज से, विराट बनाएंगे नया रिकॉर्ड
त्रिनिदाद। भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच (Second Test Match) गुरुवार से पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल पर खेला जाना है। यह दोनों टीमों के बीच 100वां टेस्ट मैच होगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल 99 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें 23 भारत ने जीते हैं, जबकि 30 में वेस्टइंडीज को जीत मिली है और 46 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं। यह टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के करियर का 500वां इंटरनेशनल मैच होगा। वह भारत की ओर से चौथे ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे, जो 500 इंटरनेशनल मैचों का आंकड़ा छुएंगे।
सचिन, धोनी और द्रविड़ के बाद चौथे क्रिकेटर होंगे
भारत एक खास मामले में श्रीलंका से आगे निकल जाएगा। मौजूदा समय में कुल 9 खिलाड़ी 500 इंटरनेशनल मैचों का जादुई आंकड़ा पार कर चुके हैं। जिसमें भारत और श्रीलंका के तीन-तीन खिलाड़ी शामिल हैं। विराट कोहली ऐसा करने वाले चौथे भारतीय होंगे। विराट से पहले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ यह खास मुकाम हासिल कर चुके हैं। वहीं श्रीलंका की बात करें तो उनकी तरफ से महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा और सनत जयसूर्या ऐसा कर चुके हैं।
यह भी पढ़े:विराट कोहली के इस लेटेस्ट वीडियो ने मचाया धमाल, इसे कहते हैं गॉब्लेट स्क्वैट्स
पीछे छूटेंगे इंजमाम
ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और दक्षिण अफ्रीका के जैक कालिस ऐसा करने वाले अन्य खिलाड़ी हैं। विराट 500वां इंटरनेशनल मैच खेलते ही पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक से आगे निकल जाएंगे। इंजमाम ने करियर में 499 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और फिलहाल विराट उनकी बराबरी पर हैं।