-
Advertisement
पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में आठवीं बार हराने उतरेगा भारत, मैच देखने बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंची अहमदाबाद
वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) में आज भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच मैच खेला जाना है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium in Ahmedabad) में मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टूर्नामेंट के इतिहास में यह दोनों टीमों के बीच आठवीं भिड़ंत होगी। इससे पहले 7 मुकाबले खेले गए सभी भारत ने जीते हैं। इस बार भी टीम बैलेंस को देखते हुए भारत का पलड़ा भारी बताया जा रहा है। मैच को लेकर आईसीसी ने काफी तैयारियां की हैं और मुकाबले से पहले रंगारंग कार्यक्रम भी रखा गया है। मैच को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता है । मैच के लिए सभी टिकट बिक चुके हैं साथ ही अहमदाबाद के किसी होटल में भी जगह नहीं बची है। दो महीने के अंदर भारत और पाकिस्तान के बीच यह तीसरा मुकाबला होगा। इससे पहले दोनों टीमें पिछले महीने हुए एशिया कप में भिड़ी थीं। अब यह तीसरा मुकाबला होगा।
अनुष्का शर्मा, सचिन तेंदुलकर-दिनेश कार्तिक पहुंचे
दोनों टीमों के बीच आज रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। इसे देखने के लिए बड़ी-बड़ी हस्तियां अहमदाबाद पहुंच रही हैं। विराट कोहली की पत्नी अनुष्का (Anushka) भारतीय टीम के ज्यादातर मैचों के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहती हैं। अहमदाबाद जाने के दौरान फ्लाइट में वह सचिन तेंदुलकर और दिनेश कार्तिक (Sachin Tendulkar and Dinesh Kartik) के साथ थीं। कार्तिक ने साथ में एक तस्वीर शेयर की है। मशहूर गायक अरिजीत सिंह भी अहमदाबाद पहुंच गए हैं। वह भारत-पाकिस्तान मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे। अरिजीत एक साल में दूसरी बार इस स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे। इससे पहले वह आईपीएल 2023 के उद्घाटन मैच से पहले नजर आए थे।