-
Advertisement

आंटियों के बबली मिजाज ने Thailand की सड़कों पर कर दिया कुछ ऐसा,मुड़-मुड़कर देखने को मजबूर हुए लोग
Viral Video : इंटरनेट पर कब आपको कुछ अलग हटकर देखने को मिल जाए कोई पता नहीं, कई मर्तबा हैरान कर देने वाली चीजें दिनभर देखने को मिलती रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो (Video) ही ऐसा है,उसकी चर्चा हुए बिना रह ही नहीं सकती। दरअसल इस बार जो वीडियो सामने आया है वो थाईलैंड से है। थाईलैंड (Thailand) में दो देसी आंटियों (Two Desi Aunties) ने पटाया की सड़कों पर जमकर मस्ती भरे अंदाज में डांस जो कर डाला। उनकी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस और कॉन्फिडेंस को देखकर कोई भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सकता। सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा यह वीडियो किसी का भी दिन बनाने के लिए काफी है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो आंटियां पटाया (Pattaya) की सड़कों पर नाइटलाइफ का मजा लेते हुए बड़े स्वैग में मटक कर नाच रही हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों ही आंटियां अपनी लाइफ को कितना खुलकर एन्जॉय कर रही हैं। हालांकि, साड़ी वाली आंटी के डांस स्टेप्स को देखकर कुछ लोग अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाए। वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि असली बात तो ये है कि आप भीतर से कितने जिंदादिल हैं। यूं कहें कि जिंदगी का असल मजा तो वही लेता है, जो दिल से और खुलकर अपनी लाइफ को एन्जॉय करता है।
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
इंस्टाग्राम पर @priyareddybtiktok नाम के अकाउंट से शेयर हुआ यह वीडियो इंटरनेट की दुनिया में धमाल मचा रहा है। एक यूजर ने इस पर लिखा है जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, इसलिए खुलकर अपनी लाइफ को एन्जॉय करो।
-राहुल कुमार