-
Advertisement
Asian Games 2023: भारत ने टेनिस में जीता गोल्ड, प्रीति-लवलीना के पदक पक्के
हांग्जो। चीन के हांग्जो में चल रहे एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के 7वें दिन का भारत ने दिन का पहला गोल्ड टेनिस में जीता है। रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने मिक्स डबल्स इवेंट (India Won Gold In Mixed Doubles Tennis) में चीनी ताइपी की जोड़ी को 2-1 से मात दी। इससे पहले सरबजोत सिंह और दिव्या थडिगोल की जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम इवेंट में गोल्ड मेडल से जरूर चूक गई, मगर इस जोड़ी ने भारत को शूटिंग में सिल्वर मेडल (Silver In Shooting) जिताया।
मुरली श्रीशंकर और जेसविन एल्ड्रिन ने मेंस लॉन्ग जंप (Men’s Long Jump) के फाइनल में जगह बनाई। इसके अलावा पुरुषों की 1500 मीटर रेस में अजय कुमार और जिन्सन जॉनसन ने भी फाइनल में जगह पक्की की। भारतीय महिला बॉक्सर प्रिति पंवार और लवलीना बोर्गोहेन ने अपनी-अपनी कैटेगिरी के क्वार्टर फाइनल मैच जीतकर पदक तो पक्का किया ही, साथ ही पेरिस ओलिंपिक का कोटा भी हासिल कर लिया है।
लवलीना बॉक्सिंग के सेमीफाइनल में
तीसरा सेट टाईब्रेकर से जीता
रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने चीनी ताइपे के एन-शुओ लियांग और त्सुंग-हाओ हुआंग के खिलाफ तीसरा सेट टाईब्रेकर से जीतने के बाद 2023 एशियाई खेलों में मिक्स डबल्स में गोल्ड मेडल जीता।
लवलीना बोर्गोहेन सेमीफाइनल में
भारत के किनान डेरियस चेनाई और ज़ोरावर सिंह संधू ने क्वालिफिकेशन राउंड में क्रमशः 73 और 72 अंकों के साथ दूसरे और छठे स्थान पर रहने के बाद पुरुषों के 75-ट्रैप के फाइनल में स्थान हासिल किया। पृथ्वीराज टोंडिमन 70 अंकों के साथ 19वें स्थान पर रहे। टीम स्टैंडिंग में, भारत 215 के स्कोर के साथ कुवैत (217) के बाद दूसरे स्थान पर रहा। भारत की लवलीना बोर्गोहेन ने महिलाओं के 75 Kg बॉक्सिंग क्वार्टरफाइनल (Boxing Quarterfinal) में दक्षिण कोरिया की सुयेओन सियोंग को 5-0 से हराकर अपना पदक पक्का किया। साथ ही एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंचकर पेरिस ओलिंपिक का कोटा भी हासिल किया।
टेबल टेनिस में चीनी खिलाड़ी से हारीं मनिका
मनिका बत्रा वुमेंस सिंगल्स टेबल टेनिस इवेंट के क्वार्टर फाइनल में चीन की वांग यिडी से हारकर बाहर हो गईं। यह एक कड़ा मैच था, लेकिन अंत में मनिका ने कई गलतियां की जिस वजह से उन्हें 2-4 से हार का सामना करना पड़ा। महिला बॉक्सर प्रिति पंवार (Women Boxer Priti Panwar) ने 54kg बॉक्सिंग कैटेगिरी के सेमीफाइनल में पहुंचकर न सिर्फ एशियन गेम्स 2023 में अपना मेडल पक्का किया, साथ ही पेरिस पेरिस ओलंपिक का कोटा भी हासिल कर लिया है।
यह भी पढ़े:ICC World Cup 2023 : धर्मशाला में मैच देखने के लिए जानें पार्किंग स्पेस और रूट