-
Advertisement
INDVsAFG: वर्षाबाधित मैच में भारत ने जीता मेन्स क्रिकेट का गोल्ड
हांगझू। एशियन गेम्स 2023 में भारतीय मेन्स क्रिकेट टीम (Indian Mens Cricket Team) ने गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में भारत की टक्कर अफगानिस्तान से थी। 19वें ओवर में अफगानिस्तान (INDvsAFG) का स्कोर 5 विकेट पर 112 रन था। तभी बारिश आ गई और नहीं रुकी। भारत को रैंकिंग में बेहतर पोजीशन की वजह से गोल्ड मेडल का विजेता घोषित किया गया।
फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर (India Won The Toss) पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर 112 रन बनाए। इसके बाद बारिश शुरू हो गई। लगातार हो रही बारिश के कारण खेल रद्द (Match Suspended Due To Rain) कर दिया गया। आपको बता दें कि भारत को गोल्ड, अफगानिस्तान को सिल्वर और बांग्लादेश को ब्रॉन्ज मेडल मिला है। पाकिस्तान की टीम खाली हाथ वापस लौटी है।
यह भी पढ़े:धर्मशाला: पहली बार भारत आया पिच सिम्युलेटर, 7 साल की बच्ची ने लगाए चौके-छक्के
भारत का 23वां गोल्ड
एशियाड 2023 में भारत का यह 23वां गोल्ड मेडल है। कुल मेडल की संख्या 102 हो गई है। क्रिकेट में आज दूसरा मुकाबला ब्रॉन्ज मेडल के लिए भी खेला गया, जहां बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीट दिया। उस मैच का नतीजा भी डकवर्थ लुईस नियम के तहत निकला था। दोनों मैच हांगझू स्थित पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड पर खेले गए थे। फाइनल में भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला चल रहा था, लेकिन बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका और भारत को वरीयता के आधार पर गोल्ड मेडल विजेता घोषित कर दिया गया। बारिश ने जब खेला रोका तो अफगानिस्तान का स्कोर उस वक्त 112/5 था और 18.2 ओवर हो चुके थे।