-
Advertisement
Punjab: भारत-PAK सीमा के पास क्रैश हुआ फाइटर प्लेन मिग-29, पायलट की हालत गंभीर
नवांशहर। पंजाब के नवांशहर जिले में भारत-PAK सीमा के पास भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन (Fighter aircraft) क्रैश हो गया है। चुहाड़पुर में शुक्रवार दोपहर MiG-29 क्रैश हो गया। हालांकि, प्लेन क्रैश में पायलट की जान बच गई है लेकिन पायलट एमके पांडेट की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हे सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। प्लैन क्रैश होने की खबर पाकर आस-पास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। वायुसेना (Air Force) को पूरे हादसे के बारे में जानकारी दे दी गई है। वायुसेना के अधिकारी भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं।
https://twitter.com/NikhilCh_/status/1258648159456309254
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब दोपहर 11 बजे आसमान से आग का गोला गिरता दिखाई दिया। लोग खेत की ओर भागे और देखा कि वहां एक विमान गिरा है और उसमें विस्फोट हो रहा है। विस्फोट के कारण खेत में आग भी लग गई। लोगों ने तुरंत प्रशासन को खबर दी गई। अधिकारियों का कहना है कि यह इलाका भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित है और पठानकोट, आदमपुर समेत कई एयरबेस आस-पास हैं। आमतौर पर ट्रेनिंग के लिए मिग-29 का संचालन होता रहता है। संभावना जताई जा रही है कि आज भी ट्रेनिंग के दौरान मिग-29 में तकनीकी खराबी आई होगी और प्लेन क्रैश हो गया होगा।