-
Advertisement
कुछ ऐसी होगी “अग्निवीर” की जिंदगी,आ गया वायुसेना का पूरा भर्ती पलान
वायुसेना के मुताबिक अग्निवीरों को वही सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी जो एक सेना के जवान को कराई जाती हैं। यानी अग्निवीर भी सेना में वैसी ही जिंदगी बिताएंगे जैसी एक सैनिक जीता है। इसके अलावा भी बहुत सी सुविधाएं इन अग्निवीरों को देने की बात कही गई है। इसी में बताया गया है कि सैलरी के साथ यूनिफार्म अलाउंस, हार्डशिप अलाउंस , कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा भी प्राप्त कर सकेंगे जैसा कि एक रेगुलर सैनिक को मिलता है। इसके अलावा ट्रैवल अलाउंस भी बराबर मिलेगा। इसी तरह साल में 30 दिन छुट्टी मिलेगी। मेडिकल लीव अलग मिलेगी। चार साल सर्विस के दौरान अगर मृत्यु होती है तो इंश्योरेंस कवर मिलेगा। इसके करीब एक करोड़ रूपए परिवार को मिलेंगे। ड्यूटी के दौरान विकलांग होने पर एक्स.ग्रेशिया 44 लाख रुपए मिलेंगे। साथ ही जितनी नौकरी बची है उसकी पूरी सैलरी मिलेगी और सेवा निधि पैकेज भी दिया जाएगा। योजना के तहत अग्निवीरों का कुल 48 लाख का इंश्योरेंस किया जाएगा। ड्यूटी पर वीरगति को प्राप्त होते हैं तो एकमुश्त सरकार की तरफ से 44 लाख रुपए दिए जाएंगे और सेवा निधि पैकेज व जितनी नौकरी बची थी उसकी पूरी सैलरी परिजनों को देय होगी।