-
Advertisement
शिमला: सेना दिवस पर “नो योर आर्मी” मेले में जवानों ने दिखाई देश की ताकत
संजू/शिमला। सोमवार को पूरे देश में सेना दिवस (Indian Army Day) मनाया जा रहा है। हालांकि, इस दौरान मुख्य समारोह लखनऊ में हुआ, लेकिन शिमला में ट्रेंनिंग कमांड (Training Command) की ओर से दो दिवसीय “नो योर आर्मी” (Know Your Army Fair) मेले के पहले दिन जवानों ने देश की ताकत दिखाई। विभिन्न मार्शल आर्ट (Martial Art) और अन्य फाइट आर्ट फॉर्म्स का प्रदर्शन किया गया। सेना की ओर से डॉग शो भी हुआ और आर्मी बैंड ने भी इस मौक़े पर अपनी प्रस्तुति दी।
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल (Governor Shiv Pratap Shukla) और आर्मी ट्रेंनिंग कमांड शिमला के लेफ्टिनेंट जर्नल मनजिंदर सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सेना दिवस के मौके पर सैनिकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सेना दिवस पर शिमला में जिस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया, वह अपने आप में अद्भुत है। इस दौरान शिव प्रताप शुक्ल ने लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह की इस कार्यक्रम के लिए तारीफ भी की।
जवानों को मिलती है प्रेरणा
लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम यह हर वर्ष के लिए एक पर्व के रुप में रहता है। कार्यक्रम का सबसे बड़ा उद्देश्य प्राणों की आहुति देने वाले शहीद जवानों को श्रद्धांजलि (Pay Respect To Martyrs) देना है। इससे जवानों को प्रेरणा भी मिलती है कि आने वाले सालों में भी भारतीय सेना यूं ही देश की सेवा करती रहे।